ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले मिलने पर एक कॉलेज और दो प्राथमिक स्कूल 14 दिन के लिए बंद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,देश में कोविड-19 के कारण रविवार को 161 लोगों की मौत हुई है। बीते 44 दिनों में सर्वाधिक मृतकों की संख्या है। संक्रमण के कारण देश में अब तक 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पंजाब, कर्नाटक, गुजरात में भी लगातार मामलों की तादात बढ़ रही है। महाराष्ट्र में रविवार इस वर्ष के सबसे अधिक 16,620 मामले सामने आए हैं। कई जिलों में संक्रमण पर काबू पाने को लेकर कई प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
दिल्ली में रविवार को लगातार चार दिनों से 400 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए। दिल्ली में रविवार को 407 नए मामले आए हैं। कर्नाटक में 934 नए मामले मिले। पंजाब में बीते 24 घंटे में 1,501 मामले सामने आए, वहीं 20 लोगों की मौत हुई।