इंडिगो और एयर इंडिया के विमान में यात्रा करने वाले एक-एक यात्री कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) पाए गए हैं। एयर इंडिया ने कहा है कि दिल्ली से लुधियाना ( Delhi Ludhiana Flight ) जाने वाली एक उड़ान में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गर्मी से राहत की बड़ी खबर, मौसम विभाग ने बताया किन राज्यों में बारिश के बाद लुढ़केगा पारा वहीं इंडिगो ने भी अपनी उड़ान के दौरान एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। हालांकि इस खबर के बाद एयरलाइंस ने सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स (सदस्य) को तुरंत क्वारंटीन कर दिया है।
देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद विमानों में कोरोना संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने हड़कंप मचा दिया है। कोरोना संकट में दिल्ली-लुधियाना के बीच फ्लाइट संख्या AI9I837 में सवार एक यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है।
यात्री एलायंस एयर सर्विस के सुरक्षा विभाग में तैनात है। बताया जा रहा है कि ये यात्री पेड टिकट पर यात्रा कर रहा था। इस फ्लाइट में सवार 36 यात्रियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। एयर इंडिया ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
4 क्रू मेंबर समेत 40 लोगों को पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर में रोका गया है। देश में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन! मिल रहे संकेत तो यही कर रहे इशारा
ये पहला केस नहीं है, इससे पहले इंडिगो की फ्लाइट में भी यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया था। इंडिगो के मुताबिक कोयम्बटूर हवाई अड्डे के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि भी की।
डॉक्टर के मुताबिक एक यात्री जिसने 25 मई शाम को चेन्नई से कोयम्बटूर तक विमान से यात्रा की थी, वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
डॉक्टर के मुताबिक एक यात्री जिसने 25 मई शाम को चेन्नई से कोयम्बटूर तक विमान से यात्रा की थी, वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
तगड़े इंतजामों के बाद भी बढ़ रही परेशानी
दरअसल एयरपोर्ट पर तमाम नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव हो सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पनने और सैनिटाइजेशन तक हर नियम को सख्ती से पालन किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों में लक्षण बाद में नजर आ रहे हैं।
दरअसल एयरपोर्ट पर तमाम नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव हो सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पनने और सैनिटाइजेशन तक हर नियम को सख्ती से पालन किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों में लक्षण बाद में नजर आ रहे हैं।
वहीं सरकार ने हवाई यात्रा के बाद यात्रियों को क्वारंटीन में ही रहने की सलाह दी है। एयरपोर्ट पर भी कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लगातार केंद्र और राज्य गाइडलाइन जारी कर रहे हैं। ताकि किसी भी तरह की चूक ना हो।