विविध भारत

दिल्ली सरकार का सफदरंजग अस्पताल बना कोरोना हॉटस्पॉट, 7 दिन में 4 कोरोना योद्धा पाए गए संक्रमित

150 से ज्यादा लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने से संदिग्ध पाए गए
अस्पताल के प्रसूति रोग विभाग की एचडी यूनिट को किया गया बंद
डीटीसी रूट नंबर 14 पर चलने वाले 100 से 150 लोगों की होगी जांच

Apr 23, 2020 / 10:43 am

Dhirendra

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कहर जारी है। अब बड़े पैमाने पर इसकी चपेट में कोराना योद्धा भी आने लगे हैं। दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) के अधीन संचालित सबसे बड़ा सफदरजंग अस्पताल ( Safdarjung Hospital ) के हेल्थकर्मी भी इस महामारी की चपेट में आने लगे हैं। पिछले 7 दिन में यहां के 4 स्वास्थ्य कर्मचारी इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैंं। इस घटना के बाद सफदरजंग अस्पताल को कोरोना हॉटस्पॉट ( Hotspot ) घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 150 से ज्यादा लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने की वजह से संदिग्ध पाए गए हैं। कोरोना की वजह से अस्पताल के प्रसूति रोग विभाग की एचडी यूनिट को बंद कर दिया गया है। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया है। प्रसूति रोग वार्ड और लेबर रूम में मौजूद गर्भवती महिलाएं, जच्चा-बच्चा की जांच भी कराई जा सकती है।
कर्नाटक से गोवा पहुंचे 5 मछुआरे भेजे गए क्वारनटाइन सेंटर, 2 जहाज मालिकों को नोटिस जारी

बता दें कि इससे पहले भी सफदरजंग में दो और डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें एक कोविड-19 ( Covid-19 ) ब्लॉक में कोरोना मरीजों की उपचार टीम में शामिल था, जबकि बाकी संक्रमित स्वास्थ्य कर्मचारियों का कोरोना मरीजों से सीधा सरोकार नहीं रहा है।
इस बारे में सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता व चिकित्सीय अधीक्षक से इस बात कोई अधिकारिक जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि सफदरजंग के प्रसूति रोग विभाग की एचडी यूनिट में कार्यरत एक सीनियर रेजीडेंट रात में ड्यूटी के वक्त खांसी व बुखार ग्रस्त थी। यूनिट में ही मौजूद नर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर ने इसे नजरअंदाज कर ड्यूटी करती रही। इस दौरान डॉक्टर ने प्रसूति रोग विभाग की एचडी यूनिट के अलावा लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और प्रसूति रोग वार्ड में भी विजिट किया।
दरअसल, 24 घंटे की लगातार ड्यूटी के बाद जब रेजीडेंट डॉक्टर को घर जाने का समय मिला तो वह तीन दिन तक बुखार में रही। अस्पताल आने पर उसने अपनी जांच कराई तो वह कोरोना संक्रमित मिली। इसी बीच एचडी यूनिट में ही उस रात तैनात नर्सिंग अधिकारी भी जांच में कोरोना संक्रमित मिली। 19 अप्रैल को सीनियर रेजीडेंट के संपर्क में आई जूनियर डॉक्टर संक्रमित हुई। इस जूनियर डॉक्टर से संपर्क में आई नर्सिंग अर्दली भी संक्रमित मिली है।
कोरोना योद्धा पर हमले के खिलाफ अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी, 7 साल की होगी सजा

कोरोना संक्रमित नर्सिंग अधिकारी दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहती हैं। अस्पताल कर्मचारियों के अस्पताल आने-जाने के लिए इन दिनों डीटीसी की सेवा दी गई है। इसे डीटीसी रूट नंबर 14 के नाम से अस्पताल में जानते हैं। नर्सिंग अधिकारी के संक्रमित मिलने के बाद इस रूट पर प्रतिदिन आने-जाने वाले लोगों की बुधवार से जांच शुरू की गई। अस्पताल से दिल्ली के 16 रूट पर डीटीसी सेवाएं चल रही हैं। हर रूट पर बस में सुबह-शाम आते-जाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का ध्यान रखते हुए 25 से ज्यादा कर्मचारी नहीं होते हैं। ऐसे में आशंका है कि रूट नंबर 14 पर चलने वाले 100 से 150 लोगों की जांच होगी।
57 कोरोना योद्धा क्वारनटाइन में भेजे गए

सफदरजंग अस्पताल की तरह दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में एक संक्रमित महिला की मौत के बाद 57 स्वास्थ्य कर्मचारियों ( Corona Warriors ) को क्वारनटाइन में भेजना पड़ा है। इसमें एक स्पेशलिस्ट डाक्टर, 1 मेडिकल ऑफिसर, 6 सीनियर रेजिडेंट, 3 रेजिडेंट, 10 जुनियर रेजिडेंट, 28 नर्सिंग ऑफिसर, 1 डायलिसिस करने वाला कर्मचारी, 1 ईसीजी करने वाला कर्मचारी और 8 नर्सिंग अर्दली शामिल हैं।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली सरकार का सफदरंजग अस्पताल बना कोरोना हॉटस्पॉट, 7 दिन में 4 कोरोना योद्धा पाए गए संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.