देश का पहला मामला: शेर भी कोरोना की चपेट में, हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 एशियाई शेर पॉजिटिव
वेरीगेट्स और जालियां लेकर रास्ता किया सील
शिवपूरी में मौजूदा माहौल को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 10 मई तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नगरीय क्षेत्र में अधिक संक्रमण वाले विभिन्न वार्डो में क्षेत्र विशेष को बेरिकेडिंग कर सील किया गया है। शहर के वार्डो को वेरीगेट्स और जालियां लगाकर बंद कर दिया गया है। सील किए जाने वाले स्थानों में सिद्धेश्वर कॉलोनी मुख्य मार्ग, सईसपुरा मुख्य मार्ग से चिलोद तक, पुरानी शिवपुरी बड़ा बाजार क्षेत्र, पटकुई मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, सदर बाजार स्कूल से मोतीलाल डेयरी वाला रोड, हंस बिल्डिंग के पास डॉक्टर शांता क्लीनिक से अनाज मंडी रोड का रास्ता भी ब्लॉक कर दिया गया है। इनके अलावा कई जगह आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है।
मौत का तांडव: बेंगलुरु में नहीं बची अंतिम संस्कार की जगह, श्मशानों के बाहर लगे ‘हाउस फुल’ के बोर्ड
कोरोना कर्फ्यू से छाया सन्नाटा
कोरोना कर्फ्यू के कारण बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई भी बिना काम घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जो लोग बिना मतलब में इधर-उधर गली—मोहल्ले में घूमते हुए पाए गए, उनका पुलिस ने चालान भी काटा है। गांव देहात मार्ग भी सूने पड़े हैं। गांव की गलियों में भी वीरानी छाई हुई है। सुबह-शाम फल एवं सब्जियां और दूध के लिए लोग इधर-उधर घूमते हुए नजर आते हैं। बाकी अधिकांश दिन में चौराहे और गली मोहल्ले में कोई भी घूमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को घर में रहने की चेतावनी दे रही है। मेडिकल स्टोर को छोड़कर कहीं भी लोग नजर नहीं आ रहे हैं।