जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों ( Coronavirus infected ) का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है। राज्य में अब तक 845 लोगों की जानें गई हैं। राज्य में फिलहाल 9900 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। 20 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।
अब पूर्णिया की 3 किलोमीटर लंबी सड़क सुशांत सिंह राजपूत पथ कहलाएगी, फोर्ड कंपनी चौक का नाम भी बदला बिहार ( Bihar ) में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या पर रोक के मकसद से 11 जिलों में शुक्रवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है। इनमें राजधानी पटना ( Patna ) के साथ ही कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी शामिल हैं।कई जिलों में प्रशासन ने शनिवार से लॉकडाउन लागू किया है। इनमें वैशाली और नालंदा जिले हैं। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में शुक्रवार और भोजपुर जिला मुख्यालय आरा शहर के मुख्य बाजार वाले इलाकों में 11 से लॉकडाउन रहेगा।
लॉकडाउन के दौरान आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, पर सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) व मास्क ( Mask ) पहनना जरूरी होगा। दरभंगा में लॉकडाउन पर निर्णय 13 जुलाई के बाद होगा। एमईए में जेएस महावीर सिंघवी बोले – कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, पाक अपनी फितरत से बाज आने को तैयार नहीं
इन सेवाओं पर पाबंदी लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी रहने तक बस सेवाओं को बंद रखा गया है। इसके साथ-साथ सरकारी और निजी कार्यालय, गैर-जरूरी सामान, मॉल और रेस्तरां की दुकानें बंद रहेंगी।
इन पर नहीं दिखेगा लॉकडाउन का असर आपात सेवाओं ससिहत माल की ढुलाई और हवाई उड़ानों को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है। इसके साथ ही ट्रेनें भी चलेंगी।