सभी डीएम-डीसीपी को सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है। गौरतलब हो कि तीन माह बाद 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1101 नए कोरोना पजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में एक दिन में आए 638 नए केस, लॉकडाउन-नाईट कर्फ्यू पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में 1101 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं संक्रमण से चार लोगों की मौत हो चुकी है। एक जानकारी के अनुसार 620 लोगों ने अभी तक कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। दिल्ली में अब तक 6,49973 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
वहीं इससे एक दिन पहले दिल्ली में 888 मामले सामने आए थे। वहीं सात लोगों की मौत हुई थी। ये आंकड़ा मंगलवार को अचानक 11 सौ को पार कर गया। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 10 हजार से अधिक लोगों की की मौत हो चुकी है।