scriptCovid-19: Delhi में फिर टूटा Coronavirus का रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2312 नए केस दर्ज | Corona breaks record of 58 days in Delhi, 2312 new cases found in 24 hours | Patrika News
विविध भारत

Covid-19: Delhi में फिर टूटा Coronavirus का रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2312 नए केस दर्ज

देश में Coronavirus के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है
India में जहां Coronavirus के कुल मामले 37 लाख के पास पहुंच गए है
राजधानी दिल्ली में इस महामारी ने पिछले 58 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Sep 01, 2020 / 11:30 pm

Mohit sharma

Covid-19: Delhi में फिर टूटा Coronavirus का रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2312 नए केस दर्ज

Covid-19: Delhi में फिर टूटा Coronavirus का रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2312 नए केस दर्ज

नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। भारत में जहां कोरोना वायरस ( Coronavirus Case in India ) के कुल मामले 37 लाख के पास पहुंच गए हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Coronavirus in Delhi ) में इस महामारी ने पिछले 58 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के चार जुलाई के बाद अब तक के सबसे केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2312 नए केस दर्ज किए है, इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 1,77,060 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार…

COVID-19: Delhi में Sero survey का थर्ड फेज शुरू, Health Minister बोले- भरे जाएंगे इतने नमूने

भारत में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 37 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस समयावधि में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना महामारी के बीच देश के लिए यह राहतभरी खबर जरूर है, क्यों कि इससे पहले लगातार पांच दिन रोजाना कोरोना के मामले 80,000 के पास सामने आए थे।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19: Delhi में फिर टूटा Coronavirus का रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2312 नए केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो