Jammu-Kashmir: LOC पर घात लगाए बैठे 300 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में
नवंबर में ही 46,159 लोग कोरोना संक्रमित
दिल्ली सरकार की ओर जारी कि जारी कोरोना वायरस के आंकड़ों को देखें तो केवल नवंबर में ही 46,159 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली में केवल एक हफ्ते भीतर ही 400 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना की वजह हुई है। रविवार को ही दिल्ली में कोरोना के 7745 नए केस दर्ज किए गए थे। जो अभी तक कोरोना के एक दिन मिले सबसे ज्यादा मरीज हैं।
अगस्त से नवंबर के बीच कोरोना से होनी वाली मौत
– दिल्ली में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक 427 मौत
– 1 से 31 अक्टूबर तक 1124 मौत
– 1 से 30 सितंबर तक 917 मौत
– 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 458 मौतें
कोरोना से मौत की दर ने 7 प्रतिशत का आंकड़ा पार
सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से मरने वाली की संख्या जून में सबसे अधिक रही। इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि जून में दिल्ली कोरोना वायरस की गंभी चपेट में थी। तब यहां कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 30 प्रतिशत पहुंच गई थी। जबकि कोरोना से मौत की दर ने 7 प्रतिशत का आंकड़ा पार किया था। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दिल्ली में अब तक कुल 6989 मौतें हुई हैं, जबकि इसमें से 2247 मौतें तो केवल जून में रिकॉर्ड की गई हैं।
Bihar Assembly Election: मतगणना मंगलवार को, सभी केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,903 नए मामले
वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,903 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 490 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,53,657 हो गई है। अब तक 1,26,611 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में 5,09,673 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 79,17,373 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने खुलासा किया कि रिकवरी की दर 92.56 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है।