विविध भारत

करुणानिधि के अंतिम संस्कार की जगह पर विवाद, अस्पताल के बाहर DMK समर्थकों ने की तोड़फोड़

करुणानिधि के अंतिम संस्कार से पहले जगह को लेकर हंगामा शुरू हो गया है।

Aug 07, 2018 / 09:48 pm

Chandra Prakash

करुणानिधि के अंतिम संस्कार की जगह पर विवाद, अस्पताल के बाहर DMK समर्थकों ने की तोड़फोड़

नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर पार्टी के संस्थापक सी.एन. अन्नादुरई के स्मारक के पास दफनाने के लिए जगह देने से इंकार कर दिया। मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने एक बयान में कहा कि मरीना बीच पर नेताओं को दफनाने को लेकर कई मामले मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित हैं। सरकार अन्नादुरई स्मारक के पास जगह देने में सक्षम नहीं है। करुणानिधि के समर्थक अस्पताल के बाहर हंगामा किया। समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की । हालांकि पुलिस हंगामा शांत कर रही है। समर्थक मरीना बीच पर अंतिम संस्कार करना चाह रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार में जितने जवान शहीद हुए, पिछले 50 साल में नहीं हुए: शिवसेना

https://twitter.com/hashtag/Karunanidhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मरीना बीच पर अंतिम संस्कार को लेकर अब मद्रास हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा।

https://twitter.com/hashtag/Karunanidhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Karunanidhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गांधी मंडपम के पास दफनाने की तैयारी

मुख्य सचिव के अनुसार, मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने कहा कि सरदार पटेल रोड पर गांधी मंडपम के पास करुणानिधि को दफनाने के लिए दो एकड़ जमीन मुहैया कराई जाएगी, जहां पहले से ही के.कामराज और अन्य के स्मारक मौजूद हैं। द्रमुक नेता दुरुमुरुगन ने पत्रकारों से कहा, “इससे पहले द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन की अगुवाई में करुणानिधि के परिजन और पार्टी के अधिकारी अन्नादुरई स्मारक के पास जगह की मांग के लिए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी से मुलाकात की थी।”

https://twitter.com/hashtag/Kalaignar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस ने भी किया समर्थकों का समर्थन

वहीं अंतिम संस्कार को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि समर्थकों की इच्छा के अनुरुप उनका अंतिम संस्कार किया जाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके समर्थक जहां चाह रहे हैं, वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए।

यूरिन इंफेक्शन की वजह से 11 दिन से अस्पताल में थे करुणानिधि

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि पिछले 11 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर चेन्नई के कावेरी अस्पताल से उनके गृह नगर गोपालापुरम ले जाया जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा जाएगा। द्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि योजना के मुताबिक, करुणानिधि का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा।

Hindi News / Miscellenous India / करुणानिधि के अंतिम संस्कार की जगह पर विवाद, अस्पताल के बाहर DMK समर्थकों ने की तोड़फोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.