मोदी सरकार में जितने जवान शहीद हुए, पिछले 50 साल में नहीं हुए: शिवसेना
मरीना बीच पर अंतिम संस्कार को लेकर अब मद्रास हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा।गांधी मंडपम के पास दफनाने की तैयारी
मुख्य सचिव के अनुसार, मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने कहा कि सरदार पटेल रोड पर गांधी मंडपम के पास करुणानिधि को दफनाने के लिए दो एकड़ जमीन मुहैया कराई जाएगी, जहां पहले से ही के.कामराज और अन्य के स्मारक मौजूद हैं। द्रमुक नेता दुरुमुरुगन ने पत्रकारों से कहा, “इससे पहले द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन की अगुवाई में करुणानिधि के परिजन और पार्टी के अधिकारी अन्नादुरई स्मारक के पास जगह की मांग के लिए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी से मुलाकात की थी।”
कांग्रेस ने भी किया समर्थकों का समर्थन
वहीं अंतिम संस्कार को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि समर्थकों की इच्छा के अनुरुप उनका अंतिम संस्कार किया जाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके समर्थक जहां चाह रहे हैं, वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए।
यूरिन इंफेक्शन की वजह से 11 दिन से अस्पताल में थे करुणानिधि
डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि पिछले 11 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर चेन्नई के कावेरी अस्पताल से उनके गृह नगर गोपालापुरम ले जाया जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा जाएगा। द्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि योजना के मुताबिक, करुणानिधि का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा।