Farmers Tractor Rally: राकेश टिकैत ने कहा, राजनीतिक दलों के लोगों ने आशांति फैलाने की कोशिश की बिट्टू लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। बिट्टू के साथ किसान आंदोलन में मारपीट की घटना हुई थी। एक दिन पहले उन्होंने बताया था कि किसान नेताओं की ओर से बुलाई गई एक बैठक में भाग लेने के लिए वे गए थे। वहां पहुंचते ही कुछ लोगों ने उन पर डंडे और हथियारों के साथ हमला बोल दिया।
तीन दिन पहले बनाई थी योजना बिट्टू के अनुसार दिल्ली में जो हुआ है उसकी योजना तीन दिन पहले ही बना ली गई थी। उनका कहना है कि किसान आंदोलन के पीछे से खालिस्तानी नेता दीप सिद्धू की साजिश थी। गणतंत्र दिवस पर उपद्रव और हिंसा की योजना भी दीप सिद्धू ने बनाई है। रात को उसके लोगों ने किसानों के ट्रैक्टरों पर अपना कब्जा जमाया।