पटना। बिहार में मंगलवार को पूर्णशराबंदी के फैसले पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में आज से तत्काल प्रभाव से विदेशी शराब की खरीद और बिक्री पर पाबंदी कर दी गई है। गौर हो कि देसी शराब की खरीद और बिक्री पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी। इस फैसले के बाद अब बिहार में आज से किसी भी तरह की शराब की बिक्री पूर्णत: बंद हो जाएगी। गौर हो कि नीतीश सरकार ने यह लक्ष्य तय सम. से पहले पूरा कर लिया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि देसी शराब पर लगे प्रतिबंध के पहले चार दिन में ही यह सामाजिक आंदोलन बन गया है… शहरों में भी महिलाएं सरकारी शराब की दुकानों का विरोध कर रही हैं, जैसा हमने छह महीने में करने की योजना बनाई थी… और इसलिए मुझे लगता है, बिहार में सामाजिक परिवर्तन के लिए यह सही समय है।
Hindi News / Miscellenous India / बिहार में अब न ‘देसी’ मिलेगी न ‘विदेशी’, शराब पर पूर्ण पाबंदी