scriptबेटी में बसता था कर्नल आशुतोष का संसार, उसके साथ बिताए हर पल और प्रॉमिस साथियों से करते थे साझा | Colonel Ashutosh world resided in his daughter tamanna martyr in handwara encounter | Patrika News
विविध भारत

बेटी में बसता था कर्नल आशुतोष का संसार, उसके साथ बिताए हर पल और प्रॉमिस साथियों से करते थे साझा

Handwara Encounter में शहीद हुए Colonel Ashutosh Sharma का आज होगा अंतिम संस्कार
बेटी Tamanna में बसती थी कर्नल की दुनिया
अपने साथियों से साझा करते थे बेटी से साथ बिताए पल

May 04, 2020 / 11:07 am

धीरज शर्मा

colonel Ashutosh Sharma

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा अपनी बेटी तमन्ना के साथ

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu kashmir ) के हंदवाड़ा ( handwara Encounter ) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद ( Martyr ) हुए कर्नल आशुतोष शर्मा ( Colonel Ashutosh Sharma ) अपने पीछे छोड़ गए शौर्य की ऐसी गाथा जो बरसों तक लोगों को वीरता और साहस से रूबरू करवाती रहेगी। लेकिन इसके साथ ही कर्नल शर्मा छोड़ गए अपनी वो दुनिया जो उन्हें दुश्मनों के बीच भी हिम्मत देती थी। जी हां कर्नल शर्मा की दुनिया देश सेवा के बाद अगर किसी में बसती थी तो थी उनकी बेटी तमन्ना।
कर्नल शर्मा की बेटी के साथ की फोटो और उनके किस्से तो कुछ यही बयां करते हैं कि शहीद आशुतोष शर्मा का पूरा संसार उनकी बेटी तमन्ना ( Tamanna ) में बसता था। कर्नल के साथी बताते हैं कि जब भी आशुतोष फ्री होतो तो वे अपनी बेटी के साथ बिताए पलों को याद करते रहते थे।
2025 में दोबारा लौटेगा कोरोना वायरस, जानिए वैज्ञानिकों ने क्यों दी ऐसी चेतावनी

beti.jpg
एनकाउंटर से पहले भी जब उन्होंने फोन पर अपनी बेटी से बात की तो इतना ही कहा जल्द ही अपना काम खत्म करके तुम्हारे पास आउंगा।
आशुतोष अक्सर अपने साथियों को बेटी के किस्से सुनाया करते थे। इसके साथ ही बेटी के साथ खिंचवाई फोटो भी अपने साथियों को दिखाते और बताते हैं मेरी पूरी दुनिया मेरी बेटी ही है।
बेटी के साथ आखिरी फोटो में भी वो पापा आशुतोष की गोद में बैठी है और दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं। आखिरी बार दोनों ने जयपुर के ही एक पिज्जा आउटलेट पर फोटो खिंचवाई है।
beti5.jpg
बेटी की हर फरमाइश को भी करते थे साझा
आशुतोष के बेटी के प्रति लगाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने साथियों से उसकी फरमाइशों और उसकी ख्वाहिशों को भी साझा करते थे। जैसे तमन्ना को शॉपिंग में क्या पसंद है। जैसे उसे स्पोर्ट्स शूज का शौक, छुट्टियों में कहां घूमने जाना है इसका प्लान और एनिमेशन फिल्मों के प्रति उसकी दीवानगी तक को वो अपने साथियों के बीच साझा करते थे।
लेकिन उस दौरान हम आशुतोष की ऐसी बातों पर ज्यादा गौर नहीं करते और हंस देते थे और बताते हैं कि यहां (हंदवाड़ा) में कोई थिएटर नहीं है। वे जब भी तमन्ना से फोन पर बात करते तो उससे कई सारे वादे करते थे।
जितना प्यार अपनी बेटी तमन्ना से करते थे उससे भी ज्यादा वो अपनी ड्यूटी को चाहते थे। यही वजह है कि पिछले 6 महीने में कोई ठीक से सोए नहीं थे। लेकिन जब ठीक से सोए तो हंदवाड़ा को आतंकियों से मुक्त करने के बाद ही चैन की सांस ली।
उनके साथी बताते हैं कि जब भी एनकाउंटर में आगे जाने की बात होती तो वे सबसे पहले सामने आते थे। अपने सैनिकों की सलामती को वह हमेशा प्राथमिकता देते थे।

आशुतोष की पार्थिव देह सोमवार को जयपुर पहुंचेगी। यहीं उनको मुखाग्नि दी जाएगी। जयपुर में उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी तमन्ना के अलावा बुजुर्ग मां, भाई-भाभी और एक बहन भी हैं।
होली पर दिया था सरप्राइज
कर्नल आशुतोष की पत्नी पल्लवी बताती हैं कि ‘वह पिछले साल होली पर हमसे मिलने आए थे। अचानक आकर उन्होंने हम सभी को चौंका दिया था। ये उनकी सरप्राइज विजिट थी। मैं यह नहीं सुनना चाहती कि लोगों को उनके शहीद होने का दुख है। मुझे उनपर गर्व है।
आपको बता दें कि 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा को दो बार वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

Hindi News / Miscellenous India / बेटी में बसता था कर्नल आशुतोष का संसार, उसके साथ बिताए हर पल और प्रॉमिस साथियों से करते थे साझा

ट्रेंडिंग वीडियो