कलेक्टर (Collector in action) ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन को लेकर सख्त निर्देश दिया कि बच्चों के भोजन तैयार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री तेल, मसाले आदि का ही इस्तेमाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि हर शनिवार को स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में खीर-पूड़ी दिए जाने एवं पोषण हेतु प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे प्राथमिक शाला में बच्चों को अंकुरित चने खिलाने कहा। प्राथमिक शाला सल्याडीह में निरीक्षण के दौरान छत में सीपेज की समस्या पर कलेक्टर ने प्रभारी प्रधानपाठक और सीएसी को कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने (Collector in action) इस दौरान मौजूद एसडीओ आरईएस को सख्त निर्देश दिए कि ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य एक दिन में शुरू किया जाए अन्यथा एफआईआर की कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें
Surguja Collector: नदी पार करते हुए 2 किमी पैदल चलकर मैनपाट के स्कूलों में पहुंचे कलेक्टर, शिक्षकों को लगाई कड़ी फटकार
Collector in action: निलंबित करने की दी चेतावनी
कलेक्टर (Collector in action) ने संकुल समन्वयक को भी एक माह का अल्टीमेटम देते हुए प्रभार के सभी स्कूलों का दौरा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने कहा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती हैं तो निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।Collector in action: डीईओ को दिए ये निर्देश
कलेक्टर भोसकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर हर माह प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और हाई स्कूल के प्रधानपाठकों और प्राचार्यों की अलग अलग बैठक लेने निर्देशित करें। यह भी पढ़ें