उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के बीच ढाई महीने पहले दिल्ली में 29 मरीजों के ऊपर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल हुआ था। प्लाज्मा ट्रायल करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बना। इसके उत्साहवर्धक नतीजे सामने आए।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण दो समस्याएं होती हैं। पहली मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर जाता है, दूसरी रेस्पिरेशन का लेवल बहुत बढ़ जाता है। पूर्व PM मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार, आरोपी गिरफ्तार
इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की थी। एलएनजेपी अस्पताल ( LNJP Hospital ) में 29 मरीजों को हमने प्लाज्मा दिया जिसके अच्छे नतीजे आए। हमने रिपोर्ट को केंद्र सरकार को सौंपी और उसके आधार पर केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत दी है।
उन्होंने कहा कि प्लाज्मा वही लोग दे सकते हैं जो कोरोनाग्रस्त हुए और अब ठीक हो गए हैं। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि हम दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाएंगे। यह पूरे देश में शायद पहला प्लाज्मा बैंक होगा। हमारा मकसद है कि जो अभी कोशिशें चल रही हैं उसको मजबूत किया जाए। प्लाज्मा बैंक से सभी को प्लाज्मा मिलेगा चाहे वह सरकारी अस्पताल में हो या प्राइवेट अस्पताल में। प्लाज्मा बैंक ILBS हॉस्पिटल में बनाया जाएगा। प्लाज्मा के लिए डॉक्टर की सिफारिश जरूरी होगी।
सीएम केजरीवाल ( CM Kejriwal ) ने आगे कहा कि जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और ठीक हो गए उनको सामने आकर प्लाज्मा डोनेट करना होगा। उन्होंने कोरोना से ठीक होने वालों से अपील की है कि वो प्लाज्मा जरूर डोनेट करें।
गद्दार चीन के जवानों को अब जवाब देंगे भारत के ‘घातक’ जांबाज उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में पिछले दिनों 35 लोगों को प्लाज्मा डोनोट किया। इससे अभी तक 34 मरीजों की जान बचाई गई है। एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना से ठीक हुए 49 लोगों ने प्लाज्मा दिए और 46 लोग बच गए। अगले कुछ दिनों में हम लोग नंबर जारी कर देंगे, जो लोग भी प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं वह उस पर फोन करके संपर्क करें सारा इंतजाम हो जाएगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने डॉ. असीम गुप्ता को याद करते हुए कहा कि वह लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में बहुत ही सीनियर डॉक्टर थे। वह कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे थे। कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए वह संक्रमित हो गए। कोरोना से लड़ते हुए हम सबको छोड़ कर चले गए।
डॉ.गुप्ता हम सबके लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने डॉ. असीम गुप्ता के सम्मान में उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की भीघोषणा की।