विविध भारत

CM Arvind Kejriwal ने बताई Delhi में महामारी की वजह, विदेशों से आए 35 हजार लोगों से फैला Corona

Delhi Government के मुताबिक दिल्ली में Corona फैलने का एक बड़ा कारण विदेशों से आए लगभग 35 हजार लोग हैं
CM Arvind Kejriwal के मुताबिक कोरोना संक्रमित देशों से आए केवल कुछ ही लोगों को अन्य लोगों से अलग Quarantine में रखा गया

Jun 27, 2020 / 05:33 pm

Mohit sharma

CM Arvind Kejriwal ने बताई Delhi में महामारी की वजह, विदेशों से आए 35 हजार लोगों से फैला Corona

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) के मुताबिक दिल्ली में कोरोना ( Coronavirus in Delhi ) फैलने का एक बड़ा कारण विदेशों से आए लगभग 35 हजार लोग हैं। इनमें से अधिकांश लोग ऐसे देशों से लौटे थे, जहां कोरोना संक्रमण ( Coronavirus Infection ) का प्रभाव था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal )
के मुताबिक कोरोना संक्रमित देशों ( Corona infected countries ) से आए केवल कुछ ही लोगों को अन्य लोगों से अलग एकांत में रखा गया। बाकी लोगों से कोरोना का संक्रमण एक दूसरे में फैलता चला गया।

Bihar: Congress-RJD के लिए गठबंधन संभाले रखना चुनौती, उपेन्द्र कुश्वाह, जीतनराम मांझी दिखा रहे आंख

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को रोकने की लड़ाई मार्च महीने में शुरू हुई। जिन देशों में कोरोना फैला था वहां से भारतीय वापस आए। केंद्र ने द्वारा उन्हें भारत वापस लाने का सही फैसला लिया गया। इस दौरान लगभग 35 हजार लोग आए इनमें से केवल कुछ को बुखार था। उन्हें दिल्ली के आरएमएल एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। बाकी सभी लोगों को उनके घर भेज दिया गया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश से आए इन लोगों में से केवल कुछ ही लोगों को आइसोलेशन में रखा गया शेष व्यक्ति अपने अपने घर गए।

Virtual Parliament पर सहमति नहीं, छह दिन के लिए बुलाई जा सकती है बैठक

jk.png

इन 35 हजार लोगो से कोरोना एक से दूसरे व्यक्तियों तक फैला। उस समय न तो यह हमारे पास लैब्स थी न ही टेस्टिंग किट थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके कुछ दिन बाद ही लॉक डाउन हो गया जिसकी वजह से कोरोना कम फैला। लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के फैलने की आशंका थी लेकिन यह हमारी आशंका से भी अधिक तेजी से फैला।

दिल्ली सरकार ने यह स्वीकार किया है कि शुरूआती दौर में अस्पतालों में बेड न होने के कारण लोगों की मौत हुई। इस दौरान दिल्ली में लोगों को चिकित्सीय सहायता लेने के लिए यहां-वहां धक्के खाने पड़े। अस्पताल में बेड उपलब्ध न होने के कारण लोगों को सही समय पर सही उपचार नहीं मिल सका।

Congress Leader Abhishek Manu Singhvi निकले Corona positive, स्टॉफ की रिपोर्ट आई निगेटिव

gg.png

Delhi में Coronavirus का सितम जारी, 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लोग बेड के लिए यहां-वहां भाग रहे थे। रात रात भर मेरे पास परेशान लोगों के फोन आते थे और मैंने रात रात भर जाग कर लोगों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था कराई। हालांकि अब दिल्ली में हालात बेहतर हैं अभी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 13,500 बेड उपलब्ध हैं इनमें से केवल 6000 बेड अभी तक भरे हैं 7500 बेड अभी भी खाली हैं।”

Hindi News / Miscellenous India / CM Arvind Kejriwal ने बताई Delhi में महामारी की वजह, विदेशों से आए 35 हजार लोगों से फैला Corona

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.