अब केंद्र की स्वीकृति का इंतजार दरअसल, सीजेआई एसए बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण को अगले सीजेआई के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने न्यायाधीश रमण के नाम की सिफारिश परंपरा और नियमों के मुताबिक की है। इसलिए उनके नाम पर केंद्र सरकार की स्वीकृति लगभग तय है।
कौन हैं जस्टिस एनवी रमण बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमण (Justice NV Ramana ) वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट में बतौर सीजेआई जस्टिस एनवी रमण 26 अगस्त, 2022 तक काम करेंगे।