अवॉर्ड वापसी का सिलसिला शुरू
इसी बीच इस मामले को लेकर अवॉर्ड वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 2011 में राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित शिरीन दलवी ने नागरिकता बिल के विरोध में अपना अवार्ड वापस कर दिया है। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
चार्ली हेब्दो के विवादास्पद कार्टून के छापने के कारण शिरीन दलवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
ये भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में हिंसक प्रदर्शन, असम के डिब्रूगढ़ में सीएम आवास पर पथराव
ये भी पढ़ें: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 2 साल में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बड़ा इजाफा
तिनसुनिकया में एक शव बरामद
इस विधेयक के विरोध में पूर्वोत्तर में भारी विरोध जारी है। प्रदर्शनाकिरयों द्वारा कई जगहों पर सरकारी सामानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तिनसुकिया में चार दुकानों को आग लगा दी गई है वहीं यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: नागरिकता बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट- असम के लोगों का अधिकार कोई नहीं छीन रहा
असम में सेना की पांच टुकड़ियों को तैनात किया गया है। वहीं असम रायफल्स की दो टुकड़ियां भी सुरक्षा में जुटी हुई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में राज्य पुलिस बल भी तैनात है।