विविध भारत

India China Tension: दिल्ली में Chinese Citizen के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, अब होटल-गेस्ट हाउस में नो एंट्री

India China Tension के बीच Delhi में Chinese Citizen को लेकर बड़ा फैसला
CAIT ने किया सभी Hotel और Guest House में Chinese Citizen Ban
Boycot Chinese product अभियान के तहत उठाया बड़ा कदम

Jun 25, 2020 / 01:45 pm

धीरज शर्मा

Chinese Citizen ban in delhi hotel and guest houses

नई दिल्ली। भारत चीन के बीच ( India China Tension ) गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प ( Galvan Valley Violence ) के बाद देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार ( Boycott Chinese Product ) का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT ) ने भी चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान का समर्थन किया है। इसके साथ ही कैट ने दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में चीनी नागरिकों ( Chinese citizen ban ) को ना ठहराने का फैसला भी लिया है।
गुरुवार को दिल्ली के बजट होटलों के संगठन दिल्ली होटल एंड गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इसकी घोषणा की है। कैट ने कहा कि चीन की नापाक हरकतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मौसम को लेकर जारी हुआ अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें अपने इलाके का हाल

75 हजार कमरों में नो एंट्री
दिल्ली में करीब 3000 बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं। इन होटल और गेस्ट हाउस में करीब 75 हजार कमरे हैं। ऐसे में इन सभी होटल और गेस्ट हाउस में अब चीनी नागरिकों की नो एंट्री है।
कारोबारियों में चीन के खिलाफ गुस्सा

दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र गुप्ता के मुताबिक चीन जिस तरह से भारत के साथ व्यवहार कर रहा है और उसने जिस तरीके से भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या की है, उसके बाद से दिल्ली के सभी होटल कारोबारियों में बेहद गुस्सा है।
कैट चला रहा ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ अभियान

कैट की ओर से ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान” के राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान को और तेजी के साथ देशभर में चलाएगा।
कैट के मुताबिक चीन को सबक सिखाने में भारत के लोग दृढ़ संकल्प से जुड़ेंगे और दिसंबर 2021 तक चीन से आयात होने वाले सामान में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी करेंगे और वो 1 लाख करोड़ रुपये भारत की अर्थव्यवस्था में लगेगा।
जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया सबसे बड़ा खुलासा, बड़े बयान के बाद मच गया हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

सीमा पर खूनी हिंसा के बाद से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गलवान घाटी में देश के 20 जवानों को खोने का आक्रोश पूरे देश में है। जिसके बाद से जनता चीन से जुड़ी हर चीज का बहिष्कार कर रही है।

Hindi News / Miscellenous India / India China Tension: दिल्ली में Chinese Citizen के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, अब होटल-गेस्ट हाउस में नो एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.