विविध भारत

Char Dham Yatra 2021: कोरोना के चलते उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, निलंबित की चार धाम यात्रा

Char Dham Yatra 2021 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निलंबित की चार धाम यात्रा, 14 मई से होनी थी शुरुआत

Apr 29, 2021 / 01:15 pm

धीरज शर्मा

Char Dham yatra Suspended due to Coronavirus

नई दिल्ली। हरिद्वार कुंभ के बाद अब कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का साया चारधाम यात्रा ( Char Dham yatra )पर भी पड़ा है। उत्तराखंड सरकार ने इस साल होने वाले चारधाम यात्रा को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ( Tirath Singh Rawat ) ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा निलंबित की जाती है।
आपको बता दें कि 14 मई से चार धाम यात्रा शुरू होना थी। इससे पहले हरिद्धार कुंभ को भी कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच समय से पहले ही बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़ेँः Chandra Grahan 2021: मई में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए कहां पर दिखेगा और क्या पड़ेगा असर
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इन लोगों को मिली इजाजत
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में स्थित मंदिरों के पुरोहितों को ही अनुष्ठान और पूजा करने की अनुमति रहेगी।

कोरोना महामारी के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। देश के कई राज्यों में हालात चिंताजनक हैं। नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन तक तमाम कड़ी पाबंदियां लगाई जा रही हैं ताकि कोरोनी की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके। यही वजह है कि धार्मिक यात्रों को रद्द किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अब चार धामा यात्रा को भी रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः नील आर्मस्ट्रॉन्ग को चांद पर पहुंचाने वाले Apollo 11 मिशन के पायलट माइकल कॉलिंस नहीं रहे, कैंसर से हुआ निधन

लाखों श्रद्धालु लेते हैं हिस्सा
देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले महीने 14 मई से शुरू होने वाली थी। दरअसल हर वर्ष उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा की जाती है और इसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं।
इन तारीखों में खुलना थे कपाट
अक्षय तृतीया के दिन 14 मई से यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने से इस यात्रा की शुरुआत होना थी। 14 मई को यमनोत्री के साथ-साथ गंगोत्री मंदिर के भी कपाट खुलना थे। जबकि 17 मई को केदारनाथ मंदिर के कपात और 18 मई को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने थे, लेकिन अब यात्रा रद्द होने के चलते कपाट तो खुलेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं जाने की अनुमित नहीं होगी।
पिछले वर्ष भी पड़ा था असर
पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते उत्‍तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी। हालांकि इसके बाद राज्य सरकार ने जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा शुरू की थी। इस दौरान श्रद्धालुओं के सामने कोरोना से जुड़ी खास पाबंदियां लागू की गई थीं, जिनके पालन के साथ ही यात्रा में शामिल होने की मंजूरी थी।
यात्रा के पैकेज भी होंगे कैंसल
उत्तराखंड सरकार की ओर से चार धाम यात्रा कैंसल किए जाने के बाद इसका सीधा असर उन यात्रियों पर भी पड़ेगा जिन्होंने पहले से ही बुकिंग करवा ली थी। दरअसल आईआरसीटीसी की ओर से चार धाम यात्रा का पैकेज भी दिया जा रहा था। जिसके तहत 11 से 12 दिन के टूर पैकेज के लिए दिल्ली से प्रति व्यक्ति 43,850 रुपए का किराया तय किया गया था।
हालांकि कोरोना के चलते इस बार बुकिंग पहले ही ना के बराबर हो रही थी, अब तो जिन्होंने करवाई भी होगी उनकी भी कैंसल की जाएंगी।

Hindi News / Miscellenous India / Char Dham Yatra 2021: कोरोना के चलते उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, निलंबित की चार धाम यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.