10 अक्टूबर से लागू नया नियम
कोरोना संकट महामारी को देखते हुए रेलवे ने 11 मई 2020 में जारी किए जाने वाले सेकेंड चार्ट में बदलाव करते हुए इसकी समयसीमा ट्रेन छूटने के 2 घंटे पहले रखी थी लेकिन अब अनलॉक 5.0 के बाद फिर से पुरानी गाइडलाइंस में बदलाव करते हुए इसकी समय सीमा 30 मिनट पहले जारी की जाएगी। रेलवे का यह नया नियम 10 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। CRIS इस बदलाव के लिए अपने सॉफ्टवेयर में जरूरी अपडेट करेगी।
यह भी बता दे कि जब तक सेकेंड रिजर्वेशन चार्ट सामने नही आएगा तब तक आप ऑनलाइन और रेलवे काउंटर्स पर टिकटों की बुकिंग कर सकते है। यानीकि अब रेलवे की ओर से यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए और अधिक समय मिल जाएगा, और जो भी अतिरिक्त सीटें बचेंगी उसके लिए यात्रियों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सीटे उपलब्ध की जाएगी। अगर किसी को अपना टिकट कैंसिल भी कराना है तो वो इसके पहले पहले करा सकता है। रीफंड के नियमों के हिसाब से टिकट कैंसिलेशन किया जाएगा।
ट्रेन रिजर्वेशन की पहली लिस्ट ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले जारी की जाती है, और दूसरी रिजर्वेशन सीट ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले जारी होगी।