Corona : पीएम मोदी ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए
Covid-19 से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सभी विभागों की फिजीकल ओपीडी को अस्थाई रुप से बंद कर दिया है। अब यहां पर केवल इमरजेंसी एवं क्रिटिकल सर्जरी वाले मरीजों को ही 24 घंटे देखा जा सकेगा। बाकी मरीजों को टेलीमेडिसिन और टेली कंसल्टेशन के जरिए इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने विभिन्न विभागों के टेलीफोन नंबर्स जारी किए हैं जहां जरूरत पड़ने पर लोग कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।महाराष्ट्र: मुंबई के जसलोक अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना मरीजों का होगा इलाज
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) द्वारा जारी किए गए नंबर्स की सूची इस प्रकार हैं- जनरल मेडिसन – 2501000, 9517771740जनरल सर्जरी – 2501001, 9517771741
पीडियाट्रिक एंड न्यूनटालजी – 2501002, 9517771742
आर्थोपेडिक – 2501003, 951777743
गायनोलॉजी – 250104, 9517771744
माइकेट्रिक – 2501005, 9517771745,
ईएनटी – 2501006, 9517771746
आई डिपार्टमेंट – 2501007, 9517771747
स्किन – 2501008, 9517771748
कार्डियोलॉजी – 2501009, 9517771750
रेडियोथेरेपी – 2501666, 9517771752
पल्मोनरी मेडिसन – 2501777, 951777753