scriptChamki Fever: मुजफ्फरपुर में लगे Nitish Kumar गो-बैक के नारे, मरने वालों की संख्या हुई 108 | Chamki fever: Death toll reaches 108, Nitish visit Hospital | Patrika News
विविध भारत

Chamki Fever: मुजफ्फरपुर में लगे Nitish Kumar गो-बैक के नारे, मरने वालों की संख्या हुई 108

Chamki fever

बिहार में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी
बुखार की चपेट में आकर अब तक 108 बच्चों की मौत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया अस्पताल का दौरा

Jun 18, 2019 / 02:37 pm

Mohit sharma

Chamki Fever

Chamki Fever: 108 मौतों बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे Nitish Kumar, अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का कहर जारी है। इस जानलेवा बुखार की चपेट में आकर अब तक 107 बच्चों की मौत हो चुकी है, इस संख्या में बढ़ोतरी की भी आशंका जताई जा रही है। जबकि अस्पतालों में भर्ती 400 से अधिक बीमार बच्चों के जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं, अस्पतालों का दौरा करने मुजफ्फरपुर पहुंचे नीतीश कुमार पर लोगों का गुस्सा फूटा। अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और नीतीश गो बैक के नारे लगाए।

नीतीश कुमार ने किया अस्पताल का दौरा

ताजा जानकारी के अनुसार चमकी बुखार से पीड़ित अधिकांश मरीजों को मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इन दोनों ही अस्पतालों में मरने वाले बच्चों की संख्या (88+19) हो चुकी है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पतालों का दौरा कर चमकी बुखार से पीडत बच्चों का हाल जाना। इस दौरान अस्पताल के बाहर खड़े गुस्साए लोगों ने नीतीश मुर्दाबाद और नीतीश गो बैक के नारे लगाए।

पंजाब: सांसद बनने के बाद सनी देओल ने पहली बार किया क्षेत्र का दौरा, शेयर की फोटों

 

https://twitter.com/ANI/status/1140869595164741632?ref_src=twsrc%5Etfw

भाजपा सांसद का बेतुका बयान

चमकी बुखार को लेकर भाजपा सांसद अजय निषाद ने बेतुका बयान दिया हे। मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने चमकी बुखार के पीछे 4जी को जिम्मेदार बताया है। 4जी के रूप में उन्होंगे गांव, गर्मी, गरीबी और गंदगी कारण गिनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का संबंध अति पिछड़ा समाज के लोगों से है। क्योंकि उनका रहन-सहन नीचे है। वहीं, राज्य के सत्ताधारी पार्टी जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने इस दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इस बीच उन्होंने हर साल गर्मी में यह बीमारी आती है, जिसमें बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होते ही यह बंद हो जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1140869595164741632?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान की सूचना के बाद हाई अलर्ट पर कश्मीर, पुलवामा में हमले की में आतंकी

स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

इसके साथ बीमारी को लेकर बरती गई घोर लापरवाही और बचाव में कोई कदम न उठाने के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वहीं, बीमारी से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आयोग ने राज्य सरकार से चमकी बुखार की रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों की भी रिपोर्ट भी मांगी है।

चमकी बुखार से 100 से अधिक बच्चों की मौत के बाद अब बिहार सरकार की नींद टूटी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर सोमवार को उच्चस्तीरय बैठक बुलाई। बैठक की जानकारी देते ही चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार ने बताया कि सरकार की ओर टीमों को गठन किया जा रहा है। ये टीमें उन घरों में जाएंगी, जहां चमकी बीमारी से बच्चों की मौत हुई हैं। टीम यहां जाकर बीमारी के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास करेगी। दरअसल सरकार ने यह फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि अभी तक इस बीमारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

राज्य में बन रहे महामारी जैसे हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए चमकी से प्रभावित बच्चों को निशुल्क एंबुलेंस मुहैया कराने और इलाज का पूरा खर्च उठाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बीमारी से मरने वालों बच्चों के परिवार को बतौर मुआवजा 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार के कुल 12 जिले के 222 प्रखंड में चमकी बुखार का प्रभाव है। जबकि 75 प्रतिशत केस के साथ सबसे अधिक प्रभावित मुजफ्फरपुर में हैं।

बिहार को एनएचआरसी का नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मुजफ्फरपुर जिले में इंसेफेलाइटिस वायरस की वजह से बच्चों की मौत की बढ़ती संख्या पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार से विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने पिछले कुछ दिनों में मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की वजह से बच्चों की मौत की बढ़ती संख्या वाली मीडिया रपटों पर स्वत: संज्ञान लिया है।

Hindi News / Miscellenous India / Chamki Fever: मुजफ्फरपुर में लगे Nitish Kumar गो-बैक के नारे, मरने वालों की संख्या हुई 108

ट्रेंडिंग वीडियो