यही वजह है कि अब केंद्र सरकार ( Central Govt ) भी कोरोना को लेकर अपनी नीतियों और दिशा-निर्देशों में लगातार बदलाव कर रही है। दरअसल देशभर में कोरोना के प्रसार की वजह से अलग-अलग हिस्सों में कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) बनाए गए थे। इन्हीं कंटेनमेंट जोन को लेकर अब केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
कोरोना संकट के बीच भारत में आया सबसे बड़ा उछाल, देखें एक दिन में कैसे टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में कंटेमेंट जोन बनाए गए थे। अब केंद्र सरकार इन कंटेमेंट जोन के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है। दरअसल दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार से अलग-अलग इलाकों के मुताबिक कंटेनमेंट जोन की अवधि को लेकर बदलाव करने की मांग कर रही थी।
दिल्ली सरकार की मांग थी कि कंटेनमेंट जोन की अवधि को 14 दिन कर दिया जाए। दरअसल अब तक जो नियम थे उसके मुताबिक इलाके का आखिरी मरीज ठीक होने के 28 दिन बाद इलाका को खोला जाएगा, लेकिन अब इसमें ढील दी गई है और ये समयावधि 14 दिन हो गई है।
जारी हुई अधिसूचना
कंटेनमेंट जोन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक राज्य अब किसी कंटेनमेंट जोन में अंतिम मामला मिलने के 14 दिन बाद ही उस क्षेत्र को कंटेनमेंट मुक्त कर सकेंगे।
कंटेनमेंट जोन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक राज्य अब किसी कंटेनमेंट जोन में अंतिम मामला मिलने के 14 दिन बाद ही उस क्षेत्र को कंटेनमेंट मुक्त कर सकेंगे।
आपको बात दें कि राजधानी दिल्ली में कई इलाके ऐसे रहे जो दो महीने से भी ज्यादा वक्त तक कंटेनमेंट जोन के तहत बंद रहे। ऐसे में केंद्र सरकार के नए निर्देश के बाद ऐसे तमाम कंटेनमेंट जोन को राहत मिलेगी और लोग पहले की तरह बाहर आ-जा सकेंगे।
क्या होता है कंटेनमेंट जोन में
दरअसल कंटेनमेंट जोन के तहत आने वाले क्षेत्रों पर कुछ पाबंदियां लगा दी जाती हैं। इसके तहत लोगों को बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है। राशन जैसे जरूरी चीजें भी सरकार की ओर से ही लोगों को मुहैया करवाई जाती हैं।
दरअसल कंटेनमेंट जोन के तहत आने वाले क्षेत्रों पर कुछ पाबंदियां लगा दी जाती हैं। इसके तहत लोगों को बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है। राशन जैसे जरूरी चीजें भी सरकार की ओर से ही लोगों को मुहैया करवाई जाती हैं।
रेल यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, अब नहीं देना होगा टिकट बुकिंग का एक्स्ट्रा चार्ज, जानें और क्या मिलने वाले हैं फायदे दिल्ली में 704 कंटेनमेंट जोन
दिल्ली में कुल 704 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि 130 क्षेत्रों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है। दरअसल इन कंटेनमेंट जोन की वजह से ही दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में मदद मिली है।
दिल्ली में कुल 704 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि 130 क्षेत्रों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है। दरअसल इन कंटेनमेंट जोन की वजह से ही दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में मदद मिली है।