दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस संबंध में एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है और ये बताया गया है कि किस वाहन के लिए किस सड़क पर अधिकतम कितनी स्पीड़ होगी। स्पीड लिमिट को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरकारी अधिसूचना (notification) जारी कर दी है।
गाड़ियों का जल्द करा लें नवीनीकरण और फिटनेस जांच वरना परमिट हो जाएगा निरस्त
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्ती बरतने की पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले भी नए नियमों के तहत भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया था। इसपर कई राजनीतिक दलों ने विरधो जताया था। केंद्र सरकार ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के उद्देश्य के तहत भारी जुर्माने का प्रावधान किया था।
अलग-अलग वहानों के लिए अलग-अलग रास्तों पर ये होगी अधिकतम स्पीड लिमिट
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए लिस्ट में उन सभी सड़कों के नाम के साथ गाड़ियों के प्रकार बताए गए हैं और साथ ही अधिकतम स्पीड लिमिट भी बताया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक..
– सभी आवासीय और कॉमर्शियल मार्केट के अंदर की सड़कों पर कार और बाइक की अधिकतम स्पीड लिमिट 30km/hr होगी।
– अधिकतर सड़कों पर कार (चार पहिया वाहन) के लिए स्पीड लिमिट 60-70km/hr तय की है।
– दो पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 50-60km/hr तय की गई है।
– बस , टेम्पो और तीन पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 40km/hr तय की गई है।
– DND पर कार के लिए स्पीड लिमिट 70km/hr है।
– दो पहिया वाहनों के लिए DND पर स्पीड लिमिट 60km/hr है।
– बारपुला फ़्लाईओवर पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr तय की गई है।
– दिल्ली से नॉएडा टोल रोड पर कार के लिए 70km/hr और दो पहिया वाहनों के लिए 60km/hr स्पीड लिमिट तय की गई है।
– रिंग रोड-आजादपुर से चांदनी चौक वाया मॉडल टाउन वाली सड़क पर कार और बाइक दोनों की स्पीड लिमिट 50km/hr तय की गई है।
– एयरपोर्ट वाली रोड पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr रखी गई है।