Rath Yatra Puri 2020: SC के फैसले पर Amit Shah ने जताई खुशी, बोले- आज का दिन विशेष
उच्च स्तरीय में बैठक में निर्णय लिया गया कि “चीन के साथ सीमा पर 32 सड़क परियोजनाओं पर काम किया जाएगा और संबंधित सभी एजेंसियां परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक करने के लिए सहयोग करेंगी।” आपको बता दें कि चीन-भारतीय सीमा के साथ कुल 73 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से, सीपीडब्ल्यूडी 12 और बीआरओ पर 61 सड़कों पर काम कर रहा है। इसकी निगरानी खुद केंद्रीय गृह मंत्रालय कर रहा है। गृह मंत्रालय सभी सीमावर्ती बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं के लिए नोडल प्राधिकरण के रूप में काम कर रहा है।
Rath Yatra Puri 2020: आस्था ने Corona को दी मात, SC ने Rath Yatra निकालने की दी अनुमति
Rahul का सवाल- हमारे जवानों को मारा, जमीन पर किया कब्जा…फिर क्यों PM Modi की तारीफ कर रहा China?
आपको बता दें कि 15 जून की रात को आज ही के दिन गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि चीन को भी लगभग इतना ही नुकसान उठाना पड़ा है। आपको बता दें कि चीन एलएसी के पास भारतीय सीमा में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ( BRO ) की ओर किए जा रहे सड़क् निर्माण कार्य से चिढ़ा हुई है। LAC के पास बन रही ये सड़कें सामरिक रूप से भारत को अधिक शक्तिशाली बनाती हैं, क्योंकि इससे भारत की चीन तक सीधी पहुंच बनती हैै ।