विविध भारत

CCS ने PM Modi की अध्यक्षता में वायुसेना के लिए 83 फाइटर जेट तेजस खरीदने को दी मंजूरी

HIGHLIGHTS

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबि‍नेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी (CCS) ने 83 हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दी।
भारतीय वायुसेना के लिए 73 हल्के लड़ाकू विमान तेजस Mk-1A और 10 तेजस Mk-1 विमानों की खरीद को मंजूरी दी गई है।

Jan 13, 2021 / 07:03 pm

Anil Kumar

CCS approves purchase of 83 fighter jet Tejas for Air Force headed by PM Modi

नई दिल्ली। देश की सेना को और अधिक मजबूत करने की दिशा में मोदी सरकार ने बुधवार को एक और बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भारतीय वायुसेना के लिए तेजस विमान ( Fighter Jet Tejas ) को खरीदने की मंजूरी दी गई।

बैठक में कैबि‍नेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी (CCS) ने 83 हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दी। इसमें भारतीय वायुसेना के लिए 73 हल्के लड़ाकू विमान तेजस Mk-1A और 10 तेजस Mk-1 विमानों की खरीद को मंजूरी दी गई है। इसके लिए सरकार को करीब 48 हजार करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेगा। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन और विकास में होने वाला 1202 करोड़ रुपये का खर्च भी शामिल है।

लड़ाकू विमान तेजस ने दिखाई अपनी ताकत, बीवीआर डर्बी मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

आपको बता दें कि लाइट कॉम्‍बेट Mk-1A वेरिएंट स्‍वदेश में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया आधुनिक पीढ़ी का फाइटर प्‍लेन है, जिसे बेंगलुरु के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।

https://twitter.com/ANI/status/1349319221138780161?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ynkpv

क्या है तेजस की खासियत

मालूम हो कि तेजस चौथी पीढ़ी के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों के समूह में सबसे हल्का और छोटा फाइटर जेट है। यह दुश्मनों को बहुत ही आसानी और तेजी से छकाने में सक्षम है। तेजस को क्रिटिकल ऑपरेशन क्षमता के लिए इलेक्‍ट्रानिक रूप से स्‍कैन रडार, बियोंड विजुल रेंज (BVR) मिसाइल, इलेक्‍ट्रॉनिक वारफेयर सुइट और एयर टू एयर रिफ्यूलिंग जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है। यह विमान फिलहाल यह 50 फीसदी स्वदेशी है जिसे बाद में बढ़ाकर 60 फीसदी किया जाएगा।

मोदी सरकार ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत लगातार रक्षा क्षेत्र में उन्‍नत, अत्‍याधुनिक तकनीकों और प्रणालियों का स्‍वदेशीकरण करने पर जोर देते हुए आगे बढ़ रही है। इस करार से ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ अभियान को बहुत बड़ी ताकत मिलेगी। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान की प्रशंसा की थी।

मिराज ही नहीं ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद को लेकर लगातार तनाव बरकार है। ऐसे में भारतीय वायु सेना ने किसी भी नापाक हरकत से निपटने के लिए तेजस को पश्चिम में पाकिस्तान सीमा के करीब तैनात किया है। ज्ञात हो कि तेजस का पहला स्क्वाड्रन इनिशियल ऑपरेशनल क्लीयरेंस वर्जन का है, जबकि दूसरा 18 स्क्वाड्रन ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ अंतिम ऑपरेशनल क्लीयरेंस वर्जन का है।

Hindi News / Miscellenous India / CCS ने PM Modi की अध्यक्षता में वायुसेना के लिए 83 फाइटर जेट तेजस खरीदने को दी मंजूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.