16 साल ने युवक ने दी थी मामले की जानकारी पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि इस पूरे मामले में व्हीसल ब्लोअर एक 16 साल का छात्र है, जिसने 10 वीं परीक्षा में भाग लिया था और उसने ही सबसे पहले मेल कर बोर्ड के चेयरपर्सन को गणित के पेपर लीक की जानकारी दी थी |पुलिस ने बताया कि इस छात्र ने अपने पिता की आईडी से मेल करते हुए यह जानकारी दी थी और परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। युवक के बारे में इससे अधिक कोई और जानकारी नहीं मिल सकी है।
सीबीएसई के कंट्रोलर से पूछताछ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पेपर्स की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी के लिए सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर से पूछताछ की है । पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कहां पेपर प्रिंट हुए थे और कैसे उन्हें सेंटर्स तक पहुंचाया गया। कंट्रोलर से यह भी पूछा गया कि पहली बार लीक की सूचना मिलने के बाद बोर्ड की ओर से क्या कदम उठाए गए। पुलिस ने बताया कि वह अन्य पेपर्स के लीक होने की संभावनाओं की जांच कर रही है | सूत्रों के मुताबिक पुलिस को विभिन्न स्तरों के परीक्षा स्टाफ और सेंटर हेड के नंबर पुलिस को दिए गए हैं । एक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि बोर्ड को पेपर लीक की छह शिकायतें मिली थीं, जिन्हें जांच के लिए एसआईटी को फॉरवर्ड कर दिया गया था ।
अब तक 60 लोगों से पूछताछ, झारखंड में भी गिरफ्तारियां 10 वीं के गणित और 12 वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के मामले में झारखंड के चतरा जिले के छह छात्रों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में 60 लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनमें व्हाट्सएप ग्रुपों के एडमिन भी शामिल हैं । ये वही समूह हैं जहां लीक हुए पेपर्स शेयर किये गए थे। सोशल मीडिया सहित व्हट्स एप के कई समूहों की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने गूगल और फेसबुक से भी जानकारी मांगी गई है । उस मेल आईडी की भी जानकारी ली गई है जहां से सीबीएसई चेयर पर्सन को ई- मेल भेजकर सूचित किया गया था ।
हर पहलू की जांच, लेकिन गारंटी नहीं दे पाएगी सरकार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि सीबीएसई 10वीं के गणित का प्रश्न-पत्र केवल दिल्ली और हरियाणा में ही लीक हुआ था। उन्होंने कहा कि, ” गणित का पेपर मात्र दिल्ली और हरियाणा में लीक हुआ था। हमारे पास इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि ये प्रश्नपत्र राष्ट्रीय स्टार पर लीक हुए थे। गणित विषय की परीक्षा जुलाई में होगी। इस मुद्दे पर अगले 15 दिनों में निर्णय ले लिया जाएगा.”
पेपर्स लीक होने की जिम्मेदारी के सवाल और अब तक सीबीएसई चेयर पर्सन अनीता करवल को हटाए न जाने के सवालों के जबाव में शिक्षा सचिव ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम पर सरकार गारंटी नहीं दे सकती । उन्होंने कहा, “मैं भविष्य में ऐसी किसी घटना के न होने की गारंटी नहीं ले सकता, लेकिन हम हर संभव कदम उठाएंगे, जिससे ऐसी घटनाएं न हों।”
जारी है छात्रों का प्रदर्शन इधर सीबीएसई के छात्र आज फिर से नई दिल्ली स्थित सीबीएसई के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं । छात्रों के प्रदर्शन के चलते सड़कों पर लंबा जाम लगा है । छात्रों का कहना है कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं किया जाता कि पेपर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं वह परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। कांग्रेस के कुछ नेता और कुछ शैक्षिक संगठनों के सदस्य व्ही छात्रों के साथ सड़क पर उतर गए हैं। विपक्ष के चौतरफा आरोपों के बाद सरकार आरोपियों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है।
जावड़ेकर ने फिर भरोसा दिलाया मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी और अगर जरूरी हुआ तो 10वीं कक्षा का गणित का पेपर दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा में जुलाई में होगा |