विविध भारत

Attention: CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा की तिथि का 5 बजे होगा ऐलान, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

CBSE Exam Date Sheet 2020 का ऐलान आज
केंद्रीय HRD Minister रमेश पोखरियाल निशंक ने दी जानकारी
शाम 5 बजे स्टूडेंट और अभिभावकों से ट्विटर से जुड़ने की अपील

May 16, 2020 / 01:43 pm

धीरज शर्मा

सीबीआईएसई 10वीं-12वीं परीक्षा तिथि का ऐलान आज

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन ( HRD Minister ) मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ( Ramesh Pokhrial Nishank ) ने शनिवार को जानकारी दी कि कक्षा 10 वीं, 12 वीं की लंबित सीबीएसई बोर्ड ( CBSE Board Exam ) परीक्षाओं की तारीख तिथि 16 मई शाम 5 बजे जारी की जाएगी। इसे ट्विटर पर लेते हुए, शिक्षा मंत्री आरपी निशंक ने कहा, “छात्र कृपया ध्यान दें! कक्षा 10 वीं और 12 वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।
इससे पहले 10 मई को, शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि CBSE लंबित कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो कि 1 से 15 जुलाई तक कोरोनावायरस ( Coronavirus ) लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण स्थगित कर दी गई थीं। उन्होंने बताया था कि कक्षा 12 की परीक्षाएं पूरे देश में आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 की परीक्षा केवल पूर्वोत्तर दिल्ली के लिए आयोजित की जाएगी।
ओडिशा सरकार का प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा, डीए में की 10 फीसदी की बढ़ोतरी

https://twitter.com/hashtag/CBSE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान अंफन, ओडिशा समेत देश के कई इलाकों में जारी अलर्ट
मानव संसाधन विकास मंत्री ने यह भी बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तहत 3,000 स्कूलों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने की अनुमति दी थी। बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘कोरोना वायरस संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी। शनिवार को यह अनिश्चितता दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए, हम कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहे हैं।’
केंद्रीय मंत्री ने इस ट्वीट के साथ स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर्स को आज, यानी शनिवार 16 मई 2020 को शाम 5 बजे उनके साथ ट्विटर पर जुड़े रहने की अपील की है।

लॉकडाउन के कारण समय की कमी की भरपाई करने के लिए बोर्ड ने सिर्फ प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का फैसला किया था।

Hindi News / Miscellenous India / Attention: CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा की तिथि का 5 बजे होगा ऐलान, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.