अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयानों की आलोचना की, कहा-डीएनए का फुलफॉर्म बताएं यहां पर सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी सरकार एमवीए का नेतृत्व कर रही शिवसेना ने मुखपत्र सामना में भी दोबारा से लॉकडाउन की बात कही है। सामना में लिखा है कि लोग कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। 14 तारीख को वैलेंटाइन डे का जिक्र करते हुए, लिखा गया है कि युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे मनाने के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान उन्होंने किसी तरह का ऐहतिहात नहीं बरता।
सामना ने लिखा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार के विरोध में ‘शूटिंग रोको’ आंदोलन करने का ऐलान करते ही कोरोना ने उनके कार्यालय में प्रवेश किया। एकनाथ खड़से को लगातार तीसरी बार कोरोना हुआ है। गृह मंत्री अनिल देशमुख हाल ही में कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। महाराष्ट्र का मंत्रिमंडल, प्रशासन कोरोना के जाल में फंसा है. सीएम ठाकरे बार-बार जिस खतरे की चेतावनी देते रहे हैं, वही हुआ है।