बाइक को बचाने के चक्कर में उछल गया कार घटना नगाली इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, कार चालक थुपतेन ने बताया कि वह देहरादून से रिकांगपिओ जा रहा था। इस दौरान नगाली के पास सामने से एक बाइक आ रही थी। दोनों का बैलेंस इतना बिगड़ गया कि बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लेकिन, बाइक वाले को बचाने के चक्कर में कार का बैलेंस ज्यादा बिगड़ गया। परिणाम यह हुआ कि कार सड़क से उछलते हुए खाई में एक पेड़ पर जा लटकी। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई पुलिस ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया और कार को पेड़ से नीचे उतारा गया। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई दुखद घटना नहीं घटी। एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कार पेड से टकराने के कारण गहरी खाई में जाने से बच गई। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, इस नजारे को देखकर लोग सहम गए।