scriptदेशी बम बनाते वक्त विस्फोट से इमारत ध्वस्त, सात घायल | building's roof broken, seven wounded in blast while making bomb | Patrika News
विविध भारत

देशी बम बनाते वक्त विस्फोट से इमारत ध्वस्त, सात घायल

आंध्र प्रदेश के काकुलम में एक घर में विस्फोट से हड़कंप मचा
बम विस्फोट में सात लोग घायल, घर की छत और दीवारे टूटीं
जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए देशी बम बनाए जा रहे थे

May 02, 2019 / 11:03 am

Manoj Sharma

Building collapsed in bomb blast

बम बनाते वक्त विस्फोट में इमारत की छत टूटी, सात घायल

काकुलम। आंध्र प्रदेश के काकुलम में बम बनाते वक्त उसमें विस्फोट गया। बम विस्फोट में सात लोग घायल हो गए और घर को बहुत नुकसान हुआ। घायलों का कहना है कि वे इन बमों को जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए बना रहे थे।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। चार चरणों का मतदान हो चुका है, पांचवे चरण के लिए 6 मई को मतदान होने हैं। ऐसे हालात में काकुलम के यतपेट गांव में बम विस्फोट में घर की छत के तबाह हो जाने और सात लोगों के घायल होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। चुनावी माहौल में अवैध हथियारों का पकड़ा जाने पर कयास लगाए जाते हैं कि उनका दुरुपयोग मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए किया जा सकता है। इसी तरह पिछले दिनों बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने पर भी यह आशंका व्यक्त की गई थी कि उसका दुरुपयोग चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हो सकता था।
https://twitter.com/hashtag/AndhraPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस मामले में तो बम विस्फोट में इमारत की छत टूटकर नीचे लटक गई और दीवारें भी टूट गईं। सात लोग घायल हो गए, जिनका कहना है कि वे इन देशी बमों का निर्माण जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए कर रहे थे। सचाई पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही सामने आएगी।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Miscellenous India / देशी बम बनाते वक्त विस्फोट से इमारत ध्वस्त, सात घायल

ट्रेंडिंग वीडियो