विविध भारत

Border Dispute : भारत-चीन सैन्य कमांडरों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत, शांति से मसला सुझलाने पर बनी सहमति

द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर समाधान पर जोर।
फिलहाल मिलिट्री और डिप्लोमेटिक लेवल पर बातचीत जारी रहेगी।
सैन्य कमांडर लेवल की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

Jun 07, 2020 / 04:52 pm

Dhirendra

भारत और चीन ने द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर समाधान पर जोर दिया।

नई दिल्ली। भारत-चीन ( India-China ) के बीच जारी सीमा विवाद ( Border Dispute ) को लेकर शनिवार को लद्दाख ( Ladakh ) में सैन्य कमांडर ( Army Commander ) स्तर की बैठक गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। इस बारे में विदेश मंत्रालय ( MEA ) ने रविवार को कहा कि बैठक के दौरान द्विपक्षीय समझौतों (Bilateral agreements ) के तहत दोनों पक्षों ने सीमाई इलाकों में विवाद का शांतिपूर्ण समाधान ( Peaceful Solution ) पर निकालने पर सहमति जताई।
दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर्स इस बात पर सहमत हुए कि पूर्वी लद्दाख ( East Ladkh ) में जारी सीमा विवाद का हल शांतिपूर्वक और द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर समाधान जल्द निकाला जाएगा। दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि मसले का जल्द हल निकलने से रिश्ते आगे बढ़ेंगे। शांतिपूर्ण समाधान निकलने तक चीन से मिलिट्री और डिप्लोमेटिक लेवल ( Diplomatic Level ) पर बातचीत चलती रहेगी।
कोरोना संकट तक केजरीवाल सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का होगा इलाज

लद्दाख में सीमा पर दोनों देशों की ओर से भारी संख्या में तैनात सैनिकों को वापस बुलाने पर कोई फैसला हुआ या नहीं, इस पर विदेश मंत्रालय ने कुछ नहीं कहा। माना यही जा रहा है कि अगले दौर की बातचीत में तनाव कम करने की एक रूपरेखा तैयार हो सकती है।
लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की बातचीत से पहले स्थानीय कमांडरों के स्तर पर दोनों सेनाओं के बीच 12 और 3 बार मेजर जनरल लेवल पर भी बातचीत हो चुकी थी। कई दौर की बातचीत में कोई हल नहीं निकलने के बाद इतने बड़े स्तर पर बातचीत का फैसला हुआ।
अमित शाह की वर्चुअल रैली का राबड़ी देवी ने किया विरोध, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बजाई थाली

बता दें कि पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में 5 और 6 मई को दोनों देशों के करीब 250 सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। 9 मई को उत्तरी सिक्किम ( North Sikkim ) में भी इसी तरह की घटना हुई थी। उसके बाद चीन के सैनिकों ने लद्दाख में कई प्वाइंट्स आक्रामक रुख अपनाया जिसका जवाब भारत को देना पड़ा। उसके बाद से सीमा पर तनाव बरकरार है।

Hindi News / Miscellenous India / Border Dispute : भारत-चीन सैन्य कमांडरों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत, शांति से मसला सुझलाने पर बनी सहमति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.