विविध भारत

कोरोना नेगेटिव निकली सिंगर कनिका कपूर की 5वीं रिपोर्ट, डॉक्टरों ने बताया खतरे से बाहर

कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के लिए राहत भरी खबर
पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव चल रही कनिका कपूर की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई

Apr 04, 2020 / 08:02 pm

Mohit sharma

कोरोना नेगेटिव निकली सिंगर कनिका कपूर की 5वीं रिपोर्ट, डॉक्टरों ने बताया खतरे से बाहर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के संक्रमण से जूझ रही बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ( Bollywood singer Kanika Kapoor ) के लिए राहत भरी खबर आई है।

दरअसल, पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) चल रही कनिका कपूर की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना नेगेटिव आई है।

जिसके बाद वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की यह पांचवी रिपोर्ट है। इससे पहले उनकी चार रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं।

पीएम मोदी की दिया जलाने की अपील के बाद आया प्रियंका का बयान, जानें किस खतरें के प्रति किया देश का आगाह?

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि अभी उनकी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा और वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।

डॉक्टरों की मानें तो कनिका की एक और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उनको छुट्टी देने पर कोई विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि 9 मार्च को कनिका कपूर लंदन (London) से लौटीं थी। 20 मार्च को कनिका ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात शेयर की थी।

जिसके बाद उन पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी छिपाने का आरोप लगा था और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय का बयान— 9 मिनट के लिए बत्ती बन्द करने से नहीं होगा पॉवर फेल

हालांकि, कनिका कपूर का कहना है कि जिस समय वह विदेश से भारत लौटी थीं, उस समय तक देश में सेल्फ आईसोलेशन व क्वारंटाइन जैसे कोई व्यवस्था लागू नहीं थी।

कोरोना से जंग के लिए सरकार का एक्शन प्लान, चेहरा ढक कर निकलने की एडवाइजरी जारी

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना नेगेटिव निकली सिंगर कनिका कपूर की 5वीं रिपोर्ट, डॉक्टरों ने बताया खतरे से बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.