
....बोल बम के नारे से गूंज रहा वातावरण
क़ोलकाता. सावन का महीना आते ही जगह-जगह शिव भक्तों की भीड़ और वातावरण बोल बम के जयकारों से गूंज रहा है। हर कोई शिव का जलाभिषेक करने को आतुर है। शिवभक्तों की यह यात्रा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो इसमें महानगर की समाजसेवी संस्थाओं का विशेष योगदान है। उनके सहयोग से लोगों की पैदल यात्रा सहज हो जाती है। रास्ते भर पानी, चाय, नाश्ता, भोजन के साथ ही आराम की जगह निशुल्क रूप से उपलब्ध हो पाती है। साथ ही बीमारी, थकावट, चोट आदि के लिए दवाओं की भी व्यवस्था है। महिला भक्तों के लिए भी जगह-जगह शौचालय की विशेष व्यवस्था की गई है।
---------बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति श्रावण मेला उत्सव
बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति श्रावण मेला उत्सव की ओर से 20 जुलाई से 15 अगस्त तक श्रावण मेला पर तारकेश्वर के दर्शनार्थियों, कांवडिय़ों के लिए निशुल्क जलपान, भोजन, आवास, इलाज आदि की व्यवस्था की गई है। रात 10 से भोलेनाथ का भजन-कीर्तन का भी आयोजन है। सभापति विमल टिबड़ेवाल, मानद सचिव नारायण सादानी, संयोजक दिनेश बिहानी, कोषाध्यक्ष गोपाल प्र. झुनझुनवाला, उपसभापति दिनेश कलानी, मुकेश जिंदल, उपसचिव प्रदीप जालान, दाउलाल मूंधड़, सह-संयोजक मदन डिडवानियास अजय परसामपुरिया आदि सक्रिय हैं। ----नटराज मेला सेवा शिविरनटराज युवा संघ श्यामनगर का कांवडिय़ों की सेवार्थ श्रावण मेला सेवा शिविर २० जुलाई से नालीकुल स्थित नटराज सेवा सदन में शुरू हुआ। यहां कांवडिय़ों के लिए चाय-नाश्ता, शिकंजी, भोजन, चिकित्सा, विश्राम, शौचालय, स्नान, गंगा मिट्टी, गंगाजल, कांवड़ आदि के निशुल्क इंतजाम किए गए हैं। ------आराधना ट्रस्टआराधना ट्रस्ट (केसर कुटीर, गोपीनगर वासुदेवपुर, हरिपाल) की ओर से अखंड रामायण पाठ का विशेष आयोजन १० अगस्त सुबह 10 से 11 अगस्त सुबह 8 तक सामूहिक रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। श्रावण मास में रोजाना 24 घंटे तारकेश्वर धाम जाने वाले शिवभक्तों और कांवडिय़ों की सेवार्थ निशुल्क, चाय, शिकंजी, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम की व्यवस्था है। हर रविवार सुबह 9 से शाम 8 तक रूद्राभिषेक, रविवार को दाल-बाटी की कच्ची रसोई की व्यवस्था है।
Published on:
27 Jul 2019 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
