आपको बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो चुकी है। जबकि साढ़े चार हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के नए केसों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। यहां 24 घंटे में 792 नए केस सामने आए थे। इस बीच संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण से बीजेपी के खेमे में भी हलचल बढ़ गई है।
अब शराब बिक्री के लिए सरकार ने की बड़ी तैयारी, ऑनलाइन एप बेवक्यू के जरिये ग्राहक दे सकेंगे ऑर्डर, गूगल ने भी दी मंजूरी मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पात्रा यहां के आईसीयू-7 में भर्ती हैं।
आपको बात दें कि भाजापा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विभिन्न टीवी चैनलों पर डिबेट में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं। यही नहीं भारतीय जनात पार्टी ने उन्हें 2019 आम चुनाव में ओडिशा से पार्टी टिकट पर चुनाव भी लड़वाया। हालांकि पात्रा ये चुनाव हार गए।
गुरुवार को ट्विटर पर एक्टिव
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा गुरुवार को ट्विटर पर सुबह से ही एक्टिव रहे। उन्होंने वीर सावरकर जयंती पर नमन से लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए। आपको बता दें कि ये पहले बड़े नेता नहीं है जिन्हें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए हैं। हाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में PWD मंत्री अशोक चव्हाण में भी कोरोना के लक्षण के बाद उन्हें गृहनगर नांदेड़ में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा गुरुवार को ट्विटर पर सुबह से ही एक्टिव रहे। उन्होंने वीर सावरकर जयंती पर नमन से लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए। आपको बता दें कि ये पहले बड़े नेता नहीं है जिन्हें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए हैं। हाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में PWD मंत्री अशोक चव्हाण में भी कोरोना के लक्षण के बाद उन्हें गृहनगर नांदेड़ में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले महाराष्ट्र के एनसीपी नेता जितेंद्र आह्वाड़ में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। हालांकि होम क्वारंटीन के बाद वो पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए थे। भीषण गर्मी से मिलने वाली है निजात, मौसम विभाग ने बताया कब और कहां होगी बारिश
इसके अलावा कांग्रेस के ही गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम पार्षद बदरुद्दीन शेख की भी कोरोना संक्रमण की वजह से अप्रैल महीने में मौत हो गई थी। कोरोना लक्षण के बाद शेख करीब 8 दिन तक इस घातक वायरस से लड़ते रहे लेकिन आखिर में जिंदगी इस संक्रमण के आगे हार गई और उनका निधन हो गया।