विरोध के बाद कृषि कानूनों के समर्थन में उतरे किसान, घंटों तक जाम रहा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे
जानें क्या है मामला?
दरअसल, भाजपा ने जिस किसान की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि किसानों को कोई दुख नहीं है उनकी आय में पहले से बढ़ोत्तरी हुई है, वो किसान असल में सिंघु बार्डर पर इस कानून के खिलाफ धरना है। मिली जानकारी के मुताबिक किसान का नाम हरप्रीत सिंह है। हरप्रीत का कहना है कि भाजपा की ये पोस्ट झूठी है और बिना पूछे उनके फोटो का इस्तेमाल किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए हरप्रीत ने कहा कि हाल ही में मुझे मेरे एक दोस्त का एक मैसेज आया। उसने मुझे बताया कि भाजपा ने प्रचार के लिए मेरी फोटो शेयर की है। फोटो में मुझे खुशहाल किसान के रूप में दिखाया गया है। भाजपा की यह हरकत उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि वो दो हफ्तों से सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां 26 नवंबर से ही किसान इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसान आंदोलन के समर्थन में एक सैकड़ा कोंग्रेसियों ने बीजेपी सांसद आवास का किया घेराव
बीजेपी को भेजेंगे लीगल नोटिस
हरप्रीत ने बाताया कि वे पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं औऱ वे किसान होने के साथ-साथ एक्टर भी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो तस्वीर साझा कि है वे उन्होंने 6-7 साल पहले सोशल मीडिया पर डाली थी। भाजपा ने इस तस्वीर को पोस्ट कर मुझे अपना पोस्टर बॉय बना लिया है लेकिन असल में मैं किसानों का पोस्टर बॉय हूं। हरप्रीत ने आगे कहा कि वे ऐड और अपनी ओरिजिनल तस्वीर के साथ बीजेपी को लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है।