उन्होंने कहा कि जनवरी माह तक ममता बनर्जी की सरकार के कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे भाजपा में आने वाले टीएमसी सदस्यों के नामों का खुलासा करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी।
गौरतलब है कि सुवेंदु अधिकारी के बाद अब पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने टीएमसी के विधायक पद से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं ममता बनर्जी भी भाजपा पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रही है।