भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे
Facebook Case में निशाने पर Shashi Tharoor, Rajyavardhan Rathore भी Lok Sabha speaker को लिखा पत्र
अयोध्या में इस आयोजन समिति के प्रमुख सुभाष मलिक बॉबी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी अंगद, गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही हिंदी फिल्मों में प्रसिद्ध अभिनेता शहबाज खान रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, अभिनेता रजा मुराद अहिरावण और बिंदु दारा सिंह हनुमान का रोल निभाएंगे। 17 से 25 अक्टूबर के बीच होने वाले इस आयोजन को अयोध्या में सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला में करने की तैयारी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रामलीला का मंचन वर्चुअल तरीके से होगा
अयोध्या में होने वाले इस भव्य आयोजन की सबसे खास बात यह होगी कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रामलीला का मंचन वर्चुअल तरीके से होगा। मतलब यह कि इसमें दर्शकों को नहीं बुलाया जाएगा। इसका प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सेटेलाइट के माध्यम से किया जाएगा। जिससे लोग घर बैठे रामलीला का मंचन देख सकेंगे। आपको बता दें कि सुभाष मलिक बॉबी के पास फिल्मी सितारों के साथ काम करने का करीब 18 साल का अनुभव है। इससे पहले बॉबी दिल्ली के मॉडल टाउन में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ रामलीला मंचन का आयोजन कर चुके हैं।