कार्यकर्ताओं से योग करने पर जोर
भाजपा के संगठन महामंत्री ने निर्देश जारी कर सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरों में रहें, सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें और समाज से दूरी बनाकर रखें। इस दौरान घर में प्रेरणादायक महापुरुषों के भाषणों को सुनें और पढ़ें। इस दौरान योग जरूर करने पर भी बल दिया गया है।
ये भी पढ़ें; Coronavirus: मजदूरों, गरीबों पर आफत बनकर टूटा कोरोना, पेट भरने के लाले
कार्यकर्ताओं से कठिन घड़ी में संयम बनाए रखने के निर्देश
भाजपा कार्यकर्ताओं को यह भी कहा गया है कि इस दौरान प्रशासन के साथ सहयोग करें और लोगों को शिक्षित करने में उनका सहयोग करें। संगठन महामंत्री ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि इस कठिन घड़ी में संयम बनाए रखें। अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया कराएं। जो लोग इस कठिन घड़ी में देश और समाज की सेवा कर रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाने को भी कहा गया है। खासकर स्वास्थ्य कर्मी, सरकारी कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी और सफाई कर्मचारी जो इस कठिन घड़ी में समाज के सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, उनका विशेष ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन के बाद नीतीश ने दी बड़ी सौगात, 1 महीने का मुफ्त में मिलेगा राशन
पार्टी ने सभी बैठकें और राजनीतिक गतिविधियों पर लगा रखी है रोक
भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के दौरान नकारात्मक विचार से बचने और समाज में सकारात्मक विचार फैलाने को भी कहा है। गौरतलब है कि पहले ही भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियों को रद्द कर दिया है। सभी राज्य इकाइयों को भी इस पर अमल लाने को कहा जा चुका है।