script21 दिन बाद रिलीज होगी बायोपिक फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ | biopic film 'PM Narendra Modi' will be released after 21 days | Patrika News
विविध भारत

21 दिन बाद रिलीज होगी बायोपिक फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के ठीक एक दिन बाद 24 मई को फिल्‍म होगी रिलीज
आचार संहिता का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने फिल्‍म पर लगा दी थी रोक
फिल्‍म निर्माताओं को प्रचार के लिए मिलेगा महज चार दिन

May 03, 2019 / 01:06 pm

Dhirendra

pm modi

21 दिन बाद रिलीज होगी बायोपिक फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक फिल्‍म के निर्माताओं ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। फिल्‍म निर्माताओं ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद (24 मई को) यह फिल्‍म देश भर में रिलीज होगी। पहले इस फिल्‍म को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग का आदेश आने के बाद फिल्‍म निर्माताओं इसकी रिलीज को आगे के लिए टाल दिया।
जहानाबाद में तेज प्रताप ने किया बड़ा ऐलान, कहा- ‘हम ही हैं बिहार के दूसरे लालू यादव’

दर्शकों को फिल्‍म अचछी लगेगी

फिल्‍म निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि फिल्‍म सिनेमाघरों में दर्शको को अच्छी लगेगी। उन्‍होंने कहा है कि एक नागरिक होने के नाते हम देश के कानून का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अब हम 24 मई, 2019 को अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म का प्रचार महज चार दिन के लिए होगा। मुझे उम्मीद है कि अब किसी को भी फिल्म से कोई समस्या नहीं होगी। फिल्‍म उमंग कुमार के निर्देशन में बनी है। फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता और दर्शन कुमार भी हैं। सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित फिल्म के सह-निर्माता हैं।
आरके चब्‍बेवाल का बड़ा बयान, BJP सनी देओल की जगह सन्‍नी लियोन ले आए, नहीं रुकेगी कैप्‍टन की आंधी

फिल्‍म रिलीज होने के एक दिन पहले आया था आदेश

बता दें कि अप्रैल में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव संपन्‍न होने तक यह कहते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था कि ऐसी कोई भी फिल्म जो किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति को लाभ पहुंचाती है उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग का यह आदेश फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले आया था।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Miscellenous India / 21 दिन बाद रिलीज होगी बायोपिक फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’

ट्रेंडिंग वीडियो