विविध भारत

लालू के सामने ही तेज प्रताप-ऐश्वर्या में हो गई थी मारपीट! झगड़े में बार-बार आता था तलाक का जिक्र

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने का फैसला किया है। तेज ने स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है, जिसके बाद से उनकी 5 माह पुरानी शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई है।

Nov 07, 2018 / 01:53 pm

Mohit sharma

लालू के सामने ही तेज प्रताप-ऐश्वर्या में हो गई थी मारपीट! झगड़े में बार-बार आता था तलाक का जिक्र

नई दिल्ली। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने का फैसला किया है। तेज ने स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है, जिसके बाद से उनकी 5 माह पुरानी शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई है। हालांकि पूरा परिवार तेजप्रताप यादव के इस फैसले के विरोध में खड़ा है। यहां तक कि पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी बेटे तेज के इस फैसले से किनारा कर चुके हैं। लेकिन फिलहाल उनके तेवर ढीले पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं।

घर के झगड़े के बीच छठ की तैयारी में जुटा लालू परिवार, बहू के साथ राबड़ी मनाएंगी महापर्व

वहीं, तेज प्रताप के तलाक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पटना सिविल कोर्ट में दाखिल अर्जी में तेजप्रताप ने बताया कि उनके और पत्नी ऐश्वर्या के रिश्ते इस कदर खराब हो चुके हैं कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी और यह सब पिता लालू प्रसाद की जानकारी में था। तेजप्रताप का तो यहां तक कहना है कि जब भी उन दोनों के बीच झगड़ा होता था तो एश्वर्या उनको तलाक लेने के लिए उकसाती थी। तेज प्रताप के आरोपों के अनुसार ऐश्वर्या दोनों भाईयों के बीच मनमुटाव कराना चाहती थी। अर्जी के अनुसार 9 जून और 11 जून को भी उन दोनों के बीच झगड़ा और हाथापाई हुई थी। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे पर पानी तक फेंक दिया था।

शादी से तलाक तक! सोशल मीडिया पर छाई तेज प्रताप की पोस्ट, पत्नी ऐश्वर्या के लिखी थी यह बात

वहीं, तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच झगड़े की खबर के बाद सोशल मीडिया इस मामले को हाथों—हाथ ले रहा है। तेज प्रताप की सगाई, मेंहदी की रस्म और शादी से जुड़ी कई फोटो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रही हैं। यहां एक चौंकाने वाली बात यह भी है कि सगाई के बाद जिस ऐश्वर्या के लिए उन्होंने कभी चाहत भरी शायरी और पोस्ट शेयर की थी, आज उसी से वो तलाक लेने पर अड़े हैं।

Hindi News / Miscellenous India / लालू के सामने ही तेज प्रताप-ऐश्वर्या में हो गई थी मारपीट! झगड़े में बार-बार आता था तलाक का जिक्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.