scriptBihar : भीषण बाढ़ से रेल सेवा प्रभावित, देखें डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की पूरी सूची | Bihar : Severe flood affected rail service, see complete list of divert and short terminated trains | Patrika News
विविध भारत

Bihar : भीषण बाढ़ से रेल सेवा प्रभावित, देखें डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की पूरी सूची

Bihar में बाढ़ की वजह से नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदला।
Samastipur Division के सगौली-मझौलिया रेलखंड पर बाढ़ की वजह से रेल सेवा ठप।

Jul 26, 2020 / 02:10 pm

Dhirendra

Rail line

बिहार में बाढ़ की वजह से कुछ क्षेत्रों में ट्रेन सेवाएं बाधित।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से बिहार ( Bihar ) में लगातार भारी बारिश ( Heavy rain ) से लाखों लोग भयंकर बाढ़ ( Floods ) चपेट में हैं। बाढ़ की वजह से बिहार के 10 जिलों में भयावह स्थिति है। प्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर हैं। बाढ़ की वजह से लाखों को डूब क्षेत्र में घिरे हुए हैं। बिहार के कुछ क्षेत्रों में ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं।
बाढ़ के कारण पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया रेलखंड ( Samastipur Division Sagauli-Majhaulia Railway Block ) में पुल डूबने से ट्रेन संचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। समस्तीपुर दरभंगा रेल लाइन पर सेवाएं शनिवार को ही रोक दी गई थीं। इतना ही नहीं बाढ़ की विकरालता को देखते हुए रेलवे ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल व सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल सहित कई ट्रेनें डायवर्ट कर दी हैं।
नॉर्थ ईस्ट रेलवे ( North East Railway ) के जन संपर्क अधिकारी पीके सिंह ( PRO PK Singh ) ने बताया कि बाढ़ की वजह से कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है। ताकि लोगों को यात्रा के दौरान कम से कम परेशानी हो। हम आपको बता दें कि बाढ़ से प्रभावित ट्रेनों की सूची प्रकार है।
Mann Ki Baat : पीएम मोदी बोले – कोरोना काल में ग्रामीणों ने दिखाई नई दिशा, बलवीर और जैतूना बेगम का किया जिक्र

शॉर्ट टर्मिनेट :

1. दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी (04010) : स्पेशल बेतिया में ही टर्मिनेट कर दी जाएगी। यह ट्रेन बेतिया से मोतिहारी के मध्य कैंसल रहेगी।
2. बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली स्पेशल (04009) : बेतिया से चलाई जाएगी।

India में 50 लोगों पर कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पूरा, PGI Rohtak से मिले अच्छे संकेत

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट :
1. दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल (02558) : गोरखपुर-नरकटियागंज-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

2. मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल (02557) : मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते आएगी।

3. रक्सौल-दिल्ली स्पेशल (05273) : रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के स्थान पर रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
4. दिल्ली-रक्सौल स्पेशल (05274): नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल की जगह नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल होकर चलेगी।

5. बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर (09039) : स्पेशल गोरखपुर-नरकटियागंज-सगौली-मुजफ्फरपुर की जगह गोरखपुर- छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के जाएगी।

6. मुजफ्फरपुर-बांद्रा स्पेशल (09040) : मुजफ्फरपुर-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

Hindi News / Miscellenous India / Bihar : भीषण बाढ़ से रेल सेवा प्रभावित, देखें डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की पूरी सूची

ट्रेंडिंग वीडियो