यह भी पढ़ें
राहुल गांधी ने 17 विपक्षी दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया, मोदी सरकार के खिलाफ बनेगी रणनीति
चौधरी ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री कैंडिडेट हैं, इसमें कोई इश्यू नहीं हैं। राज्य में 4 पार्टियों के गठबंधन की सरकार है और सभी की अपनी-अपनी विचारधारा है, स्वाभाविक रूप से सभी अपनी पार्टी को मजबूत कर अपनी विचारधारा लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन ने नीतिश को नेता माना है, इसीलिए वे राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। यह भी पढ़ें
बाबुल सुप्रियो ने जेपी नड्डा से मिलकर बदले अपने सुर, कह- सांसद रहूंगा पर राजनीति नहीं करूंगा
भाजपा नेता जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी पीएम पद के सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार हैं। यदि उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो वह देश को बढ़िया तरीके से चला सकते हैं। हालांकि इस पूरे मुद्दे पर बोलते हुए नीतिश कुमार ने कहा कि हम लोगों की इन सब चीजों में दिलचस्पी नहीं है। पहले भी सम्राट चौधरी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कह रहे थे कि बिहार में बड़ी पार्टी होने बाद भी पार्टी हाईकमान ने नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के बीद नीतिश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे परन्तु प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे यह पद संभालने का आग्रह किया।