विविध भारत

बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले में नक्सलियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम
नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंक दिया और फरार हो गए
दोनों वाहन जेसीबी और हाइवा सड़क निर्माण में लगे थे

Sep 27, 2019 / 12:00 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के छकरबंदा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को फूंक दिया और फरार हो गए।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि छकरबंधा थाना क्षेत्र में भैसा दोहर गांव के समीप गुरुवार शाम हथियार बंद नक्सलियों ने दो वाहनों में आग लगा दी।

दोनों वाहन जेसीबी और हाइवा सड़क निर्माण में लगे थे।

महाराष्ट्र: शरद पवार के समर्थन में उतरे शिवसेना सांसद संजय राउत, ईडी की कार्रवाई को बताया गलत

https://twitter.com/ANI/status/1177443407725092865?ref_src=twsrc%5Etfw

ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे शरद पवार, हंगामे की आशंका के चलते कई क्षेत्रों में लगा प्रतिबंध

उन्होंने बताया कि नक्सलियों की संख्या आठ से 10 बताई जा रही है। घटना के बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।

अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों की कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Hindi News / Miscellenous India / बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया, छानबीन में जुटी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.