विविध भारत

Bihar : आज से लॉकडाउन-5 शुरू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Central and state government के दफ्तर बंद कर दिए गए हैं।
बंद के दौरान केवल Essential services को जारी रखने का आदेश है।
Lockdown में पूरे राज्य के मठों व मंदिरों में प्रवेश पर रोक है।

Jul 16, 2020 / 10:45 am

Dhirendra

बिहार में Central and state government के दफ्तर बंद कर दिए गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus Pandemic )से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी से को देखते हुए बिहार में आज से फिर लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू हो गया है। इस बार लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों से धार्मिक स्थल तक बंद रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के नियमों पर सख्ती से अमल में लाया जाएगा।
कहां-कहां प्रभावी रहेगा लॉकडाउन

लॉकडाउन-5 ( Lockdown-5 ) में राज्य, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी नगर निकायों में यह प्रभावी है। यानि लॉकडाउन को ग्रामीण क्षेत्रों को मुक्त रखा गया है। लॉकडाउन-5 के दौरान धार्मिक स्थलों और पार्कों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल-कूद समेत तमाम भीड़भाड़ वाले आयोजन नहीं होंगे। बाजार और मॉल भी नहीं खुलेंगे।
सभी सरकारी कार्यालय भी बंद

केन्द्र और राज्य सरकार के दफ्तर ( Central and state government offices ) भी बंद कर दिए गए हैं। हालांकि आवश्यक सेवाओं में शामिल कार्यालयों को इससे अलग रखा गया है। वहीं जिन दफ्तरों में कामकाज होगा वहां भी मात्र 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। इससे ज्यादा कर्मचारियों के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण व अनुसंधान से जुड़े तमाम संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते बनाए गए कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) में पहले की तरह पाबंदियां बरकरार हैं। गैराज और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर डीएम की अनुमति के बाद ही खोले जा सकते हैं।
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – पहले अपना घर तो बचा लो

इन क्षेत्रों में सेवाएं रहेंगी जारी

टैक्टी और ऑटो स्थानीय स्तर चलेंगे। क्लिनिक, अस्पताल, दवा दुकान व जांच घर खुले रहेंगे। ई-कॉमर्स, बैंक, बीमा संस्थान, केबल, दूरसंचारव व आईटी सेवाएं को भी लॉकडाउन से छूट। राशन, दूध, सब्जी, फल, मीट-मांस और पशुचारा की दुकानें खुली रहेंगी। होटल-रेस्टूरेंट खुलेंगे। औद्योगिक और निर्माण गतिविधियां ( Industrial and construction activities ) पहले की तरह चलेंगी। निर्माण कार्य और कृषि से जुड़ी दुकानें भी खुलेंगी।
लॉकडाउन के दौरान सिर्फ राशन, दूध, सब्जी और फल के साथ मीट-मांस की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। व्यवसायिक प्रष्तिठान और निजी संस्थानों ( Business establishments and private institutions ) को भी बंद रखा गया है। राज्य में कहीं भी बसों के परिचालन नहीं होगा। निजी गाड़ियों का इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं और लॉकडाउन में उन्हें छूट दी गई है। इससे इतर निजी गाड़ियों का परिचालन नहीं हो सकता है।
Political crisis : तो सचिन पायलट के बाद जितिन प्रसाद भी छोड़ेंगे कांग्रेस साथ?

पटना के 114 इलाकों में ऑटो रिक्शा पर रोक

बिहार की राजधानी पटना के 114 इलाकों में नहीं चलेंगे ऑटो रिक्शा। पटना के डीएम ने ऑटो रिक्शा पर रोक लगा दी है। डीएम ने मजिस्ट्रेट को परिचालन नहीं होने देने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि इन इलाकों में ऑटो रिक्शा जो चला रहे हैं सीज करने का आदेश दिया गया है।
मंदिरों में 31 जुलाई तक प्रवेश बंद

लॉकडाउन में पूरे राज्य के मठ व मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा। बिहार धार्मिक न्यास पर्षद ( Bihar Religious Trust Board ) के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि 16 से 31 जुलाई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन है। इस दौरान राज्य के सभी मठ व मंदिरों में केवल पुजारी व महंथ ही भगवान की नियमित पूजा पाठ व अर्चना करेंगे। मंदिरों में मेला या उत्सव का आयोजन भी नहीं होगा। बिहार धार्मिक न्यास पार्षद में 31 जुलाई तक कोई भी केस की सुनवाई नहीं होगी।

Hindi News / Miscellenous India / Bihar : आज से लॉकडाउन-5 शुरू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.