नीतीश ने साधा विपक्ष पर निशाना
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में किया गए पूर्ण शराबबंदी का यहां क्या असर पड़ा है, इसका अंदाजा जनता से बात करके लगाया जाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को समाज में सुधार लाने के लिए उठाये गए इस कदम में भी राजनीती दिखती है, उन्हें सिर्फ कमियां ही नजर आती हैं।
सुशिल मोदी ने बांधे नीतीश के तारीफों के पूल
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी यह दावा किया बिहार में शराबबंदी का नियम कोई खत्म नहीं कर सकता है। इस बात की हिम्मत किसी में नहीं है कि शराबबंदी खत्म कर सके। उन्होंने इस अवसर पर नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी के हिम्मत की दाद देता हूं, जिन्होंने न सिर्फ इतना बड़ा कदम उठाया बल्कि उसपर डटे रहे।
2016 में लागू हुई थी पूर्ण शराबबंदी
गौरतलब है कि बिहार में आज से दो साल पहले 5 अप्रैल 2016 को पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी थी। इससे पहले एक अप्रैल को विदेशी शराब पर पाबंदी लगाई गई थी। सीएम नितीश ने कई बार इस बात का ऐलान किया है कि या नियम लागू होने के बाद राज्य पर ाचा असर हुआ है।
इन राज्यों में भी है शराबबंदी
आपको बता दें गुजरात, नगालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में शराबबंदी लागू की गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, हरियाणा, मिजोरम में भी शराबबंदी की गई थी, लेकिन अब यहां शराब बेची जाती है।