डेंगू से पीड़ित थे दिलीप कुमार जानकारी के मुताबिक, दिलीप कुमार विश्वास पिछले कुछ समय से डेंगू से पीड़ित थे। उनका इलाज पटना में चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दिलीप कुमार इलाज कराने के लिए राजस्थान गए हुए थे। लेकिन, वहां उनका इलाज नहीं हो सका और वर्तमान में वह पटना में इलाज करवा रहे थे। लेकिन, सोमवार देर रात उनका निधन हो गया।
जदयू के प्रखंड विश्वास के निधन से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना देते हुए पूर्व क्षेत्रीय विधायक सबा जफर ने गहरा शोक प्रकट किया है तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विश्वास विगत एक दशक से अमौर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष रहे और अपने कार्य दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाते हुए संगठन को मजबूत बनाने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के निधन से पूरे जिले को झटका लगा है।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिलीप विश्वास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दिलीप विश्वास की समाज सेवा में गहरी रूचि थी और वह पार्टी के काफी समर्पित कार्यकर्ता थे।