scriptतेज प्रताप यादव से कम नहीं पत्नी एश्वर्या का राजनीतिक रसूख, ऐसे हुआ था यह रिश्ता | Bihar ex CM Daroga Prasad grand daughter is Tej Prataps wife Aishwarya | Patrika News
विविध भारत

तेज प्रताप यादव से कम नहीं पत्नी एश्वर्या का राजनीतिक रसूख, ऐसे हुआ था यह रिश्ता

ऐश्वर्या राजद के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। मई में दोनों की शादी हुई थी।

Nov 03, 2018 / 02:18 pm

Mohit sharma

news

बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की पो​ती हैं तेजप्रताप की पत्नी एश्वर्या, ऐसे हुआ था यह रिश्ता

नई दिल्ली। शादी के महज छह महीने में ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि वह ऐश्वर्या के साथ अब और नहीं रह सकते। तेज प्रताप ने शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दी। ऐश्वर्या राजद के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। मई में दोनों की शादी हुई थी। आपको बता दें कि एश्वर्या राजद के विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं। ऐश्वर्या के दादाजी दारोगा राय 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री थे।

दिल्ली: मॉडल प्रेमिका के इशारे पर युवक ने टीचर पत्नी की करवाई हत्या, गिरफ्तार

वहीं, पिता लालू प्रसाद यादव से झारखंड के रांची मिलने जाने के दौरान रास्ते में गया जिले में तेज प्रताप ने मीडिया को बताया, कि हां, मैंने तलाक की अर्जी दी है। मैं उसके साथ अब और नहीं रह सकता। चारा घोटाले में जेल की सजा पाए लालू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तेज प्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने भी तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने की पुष्टि की है। अपनी अर्जी में तेज प्रताप ने आपसी तालमेल की कमी को तलाक की वजह बताया है। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 19 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।

तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी में लालू ने तोड़ा था यह वचन, संबंधी के आग्रह के सामने हो गए थे मजबूर

आपको बता दें कि चंद्रिका राय लालू-राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। पिछली महागठबंधन सरकार में भी वह मंत्री थे। चंद्रिका फिलहाल सारण के परसा सीट से राजद के विधायक हैं। वहीं, चंद्रिका राय की पत्नी यानी तेज प्रताप सास पूर्णिमा राय पटना वूमेन्स कॉलेज में बतौर प्रोफेसर तैनात हैं। इसके साथ ही वह बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष भी हैं।

Hindi News / Miscellenous India / तेज प्रताप यादव से कम नहीं पत्नी एश्वर्या का राजनीतिक रसूख, ऐसे हुआ था यह रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो