scriptBihar Election 2020: नवादा में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से गई जान, काराकाट में लाइन में खड़े बुजुर्ग का निधन | Bihar Election 2020 Polling Agent dies after heart attack in nawada old men death in karakat | Patrika News
विविध भारत

Bihar Election 2020: नवादा में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से गई जान, काराकाट में लाइन में खड़े बुजुर्ग का निधन

Bihar Election 2020 पहले चरण के मतदान के बीच दो लोगों की गई जान
नवादा में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत
काराकाट में लाइन में खड़े 65 वर्षीय बुजुर्ग का निधन

Oct 28, 2020 / 10:23 am

धीरज शर्मा

Bihar Election 2020

बिहार विधानसभा चुनाव पहले चरण का मतदान जारी

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के पहले चरण के मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के फुलमा बूथ पर पोलिंग ऐजेंट कृष्णा सिंह का ह्दयगति रुकने से निधन हो गया। इस कारण थोड़ी देर के लिए इस मतदान केंद्र पर मतदान बाधित रहा।
वहीं रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के उदयपुर गांव में बूथ नंबर 151 पर मतदान के लिए खड़े एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने की सूचना मिली है। बुजुर्ग का नाम बाराखाना गांव निवासी हीरा लाल सिंह बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हीरा लाल को हार्ट अटैक आने से मतदान केन्द्र के बाहर ही उनकी मौत हो गई। यहां भी बुजुर्ग की मौत के बाद कुछ देर के लिए मतदान रोका गया हालांकि फिर शुरू हो गया।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच तेजस्वी यादव ने मुंगेर घटना की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की, कांग्रेस ने पीएम से की ये मांग

इस बीच गया के वजीरगंज बूथ में वोट के बहिष्कार की भी सूचना मिली है। वजीरगंज विधानसभा के बारा गांव में लोगों ने बूथ संख्या 85 पर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया।

Hindi News / Miscellenous India / Bihar Election 2020: नवादा में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से गई जान, काराकाट में लाइन में खड़े बुजुर्ग का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो