पत्नी की मौत से टूट गए थे नीतीश कुमार
पत्नी की मौत के बाद नीतीश पूरी तरह से टूट गए थे। उनकी मौत के बाद जब वो अपनी पत्नि की अर्थी को कंधा देने लगे तब रोरोकर उनकी हालत काफी खराब थी। यहां तक कि पत्नि की अर्थी को घर से शमशान तक ले जाने के दौरान वो लगातार रोते रहे।
नीतीश ने पत्नि की मौत के बाद दूसरी शादी नही की । उनका एक बेटा भी है जिसका नाम निशांत कुमार है , उसने भी पिता की तरह इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। मुख्यमंत्री का बेटा होने के बावजूद भी निशांत राजनीति से कोसो दूर है। वे कभी भी अपने पिता के साथ किसी समारोह में सम्मलित नही होते है। और ना ही वो राजनीति में आना चाहते है।
दरअसल कहा जाता है कि निशांत आध्यात्म से काफी जुड़े हुए है और वो उसी राह पर रहते हुए अपनी ज़िंदगी गुज़ारने को तैयार हैं। निशांत अपने पिता के कामों से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा था कि आज जनता उन्हें उनके काम की वजह से जिताती हैं।
संपत्ति के मामले में पिता से आगे बेटे निशांत
बताया जाता है कि नीतीश कुमार भले ही राजनीति में इतने बड़े पद पर आसीन है लेकिन संपत्ति के मामले में वो अपने बेटे निशांत से काफी पीछे हैं। जहां नीतीश की चल संपत्ति 16 लाख 23 हज़ार रुपये बताई गई थी। तो वहीं उनके बेटे की कुल संपत्ति 2 करोड़ 43 लाख रुपये थी।